
Lalit Modi: जब भारत-पाकिस्तान मैच में अचानक सामने आए ललित मोदी और पूरा 'गेम' पलट दिया!
AajTak
आईपीएल मीडिया राइट्स पर चल रही चर्चा के बीच ललित मोदी भी खबरों में बने हुए हैं. जून का महीना चल रहा है, ऐसे में ललित मोदी से जुड़ा एक किस्सा है जब वह अचानक भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंच गए थे.
जून 2013 का वक्त. इंग्लैंड का एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, जहां पर क्रिकेट वर्ल्ड की सबसे बड़ी लड़ाई शुरू होने को थी. यानी भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच. दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ना शुरू करतीं, उससे पहले ही स्टैंड्स में एक हलचल मची. क्योंकि यहां पर एक शख्स मौजूद था, जिसपर हर किसी की नज़रें टिकी थीं. नाम ललित मोदी.
इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया राइट्स हाल ही में खत्म हुए हैं और बीसीसीआई को करीब 50 हज़ार करोड़ रुपये की कमाई हुई है. आईपीएल की बात हो और चर्चा में ललित मोदी का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है. जब से मीडिया राइट्स को लेकर बात चल रही है ललित मोदी सुर्खियों में बने हुए हैं. ऐसे में ललित मोदी से जुड़ा यह किस्सा काफी खास हो जाता है.
2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी इसलिए खास है क्योंकि टीम इंडिया जब यहां पर रवाना हुई थी, उससे ठीक पहले इंडियन प्रीमियर लीग में एक बवाल हुआ था. मैच फिक्सिंग का बवाल. राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों का नाम इसमें खुलकर सामने आया था, टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी फिक्सिंग से जुड़े विवादों में थे.
क्लिक करें: HPCA को दिए 12 लाख, बात नहीं बनी तो राजस्थान को बनाया अपना गढ़... कुछ ऐसे बने थे ललित मोदी BCCI में बड़ी ताक़त
इन सबसे दूर एक ललित मोदी थे. जिन्हें बीसीसीआई ने काफी पहले ही बेदखल कर दिया था, वह भारत लौटकर नहीं आए थे. लेकिन ललित मोदी के लिए यह मौका काफी बड़ा था क्योंकि उनके जाने के बाद ही फिक्सिंग का जिन्न बाहर आया, ऐसे में जब इंग्लैंड में भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ, तो ललित मोदी इसे देखने पहुंचे.
क्योंकि ललित मोदी को मालूम था कि पूरे क्रिकेट वर्ल्ड की नज़र इस मैच पर होगी. ऐसे में बीसीसीआई और उनकी लड़ाई में जो ललित मोदी की कहानी है, वह सुनाने का सबसे सही मंच यही साबित होगा. हुआ भी ऐसा ही, ललित मोदी हाथ में तिरंगा थामे एजबेस्टन मैदान के स्टैंड्स में मौजूद थे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.