L&T Infotech-Mindtree Merger: इन दो बड़ी IT कंपनियों का हुआ विलय, रखा गया अब ये नया नाम!
AajTak
L&T Infotech-Mindtree Merger को लेकर एल एंड टी ग्रुप के चेयरमैन AM Naik ने कहा कि आने वाले समय में हम बड़ी डील्स की उम्मीद कर सकते हैं. अगले पांच सालों में कंपनी दोहरे अंकों की विकास दर हासिल कर सकती है.
एल एंड टी इंफोटेक (L&T Infotech) और माइंडट्री (Mindtree) के विलय को मंजूरी मिलते ही मर्जर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दोनों कंपनियों के जॉइंट वेंचर को LTIMindtree के नाम से जाना जाएगा. देश के आईटी सेक्टर में इस बड़े विलय के बाद ये मार्केट वैल्यू के हिसाब से पांचवीं सबसे बड़ी IT Services मुहैया कराने वाली फर्म होगी.
माइंडट्री के बदले LTI के स्टॉक्स बीते छह मई 2022 को ही एलएंडटी सॉफ्टवेयर की 2 इकाइयों के विलय की घोषणा की गई थी. अब इसे मंजूरी मिल चुकी है और उम्मीद है मर्जर प्रक्रिया साल के अंत तक पूरी हो जाएगी. L&T लिमिटेड के पास L&T इंफोटेक में 68.73 फीसदी हिस्सा होगा. इसके अलावा माइंडट्री के शेयरधारकों को प्रत्येक 100 माइंडट्री शेयरों के लिए 73 LTI शेयर दिए जाएंगे.
शेयर जारी होने की तारीख निर्धारित एल एंड टी समूह के चेयरमैन एएम नाइक ने कहा कि शेयर जारी होने के लिए रिकॉर्ड डेट 24 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मुंबई और बेंगलुरु पीठों ने दो अलग-अलग आदेशों में इस विलय प्रक्रिया को अपनी मंजूरी दी है. इससे हमें अपने कारोबार में आईटी सेवाओं के विस्तार के तय लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.
LTIMindtree की कमान इनके हाथ रिपोर्ट की मानें तो दोनों कंपनियों के विलय के बाद बनने वाली LTIMindtree की कमान माइंडट्री के CEO देवाशीष चटर्जी के हाथों में होगी. इसमें बताया गया कि सितंबर 2022 तक दोनों कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या करीब 89,271 थी. हालांकि, मर्जर के बाद इस आंकड़े में क्या घट-बढ़ होती है ये फिलहाल कहना मुश्किल है.
रेवेन्यू के हिसाब के छठी बड़ी फर्म L&T इंफोटेक और Mindtree के विलय की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बनने वाली संयुक्त इकाई राजस्व के हिसाब से भी देश की छठी सबसे बड़ी आईटी कंपनी होगी. इस मर्जर को देश में अब तक हुई सबसे बड़ी विलय प्रक्रियाओं में से एक बताया जा रहा है. दोनों के एक होने से इसे बड़े पैमाने पर आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने और तेजी से आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
शेयर बाजार में Stocks का ये हाल विलय को मंजूरी मिलने की खबर के बाद जहां दोनों कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए थे. वहीं मंगलवार को शेयर बाजार में दोनों ही कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक जहां MindTree Ltd के शेयर 1.19 फीसदी या 44.75 रुपये टूटकर 3,722 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं एल एंड टी (Larsen & Toubro Infotech Ltd) के स्टॉक्स भी 0.36 फीसदी फिसलकर 5,137.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.