![Kuldeep Yadav Dharmshala Test vs England: 8 रन के अंदर गिरे इंग्लैंड के 5 विकेट... कुलदीप यादव ने 'लकी ग्राउंड' में मचाई तबाही, ऐसे पलट गया पूरा मैच](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/65e982efcf4db-kuldeep-yadav-rohit-sharma-070342704-16x9.png)
Kuldeep Yadav Dharmshala Test vs England: 8 रन के अंदर गिरे इंग्लैंड के 5 विकेट... कुलदीप यादव ने 'लकी ग्राउंड' में मचाई तबाही, ऐसे पलट गया पूरा मैच
AajTak
धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने पूरा मैच ही पहले दिन महज 8 रनों के अंदर पलटकर रख दिया. इन 8 रनों के अंदर भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड के 5 विकेट गिरा दिए, इस तरह भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. कुलदीप यादव के लिए धर्मशाला का यह मैदान बेहद लकी रहा है.
India Vs England Dharamshala Test Day 1 Highlights: धर्मशाला में भारतीय स्पिनर्स ने इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी. इस मैच में भी मेहमान टीम महज 57.4 ओवर्स में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच में कुलदीप यादव ने पांच विकेट हासिल किए, वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन को भी चार विकेट मिले. एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला. इंग्लैंड की टीम एक समय मैच के पहले दिन बेहद जबरदस्त फॉर्म में दिख रही थी. लेकिन फिर 8 रनों के अंदर ही इंग्लैंड की टीम 5 विकेट धराशायी हो गए. यहींं से पूरा मैच रोहित ब्रिगेड के पाले में आ गया.
धर्मशाला में पांचवें टेस्ट मैच का आज (7 मार्च) पहला दिन है. मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की सधी शुरुआत देखकर लगा कि स्टोक्स का यह फैसला सही है, पर कुलदीप यादव ने मैच में वो किया, जिसकी अंग्रेज टीम को उम्मीद नहीं थी.
खास बात यह रही कि जिन कुलदीप यादव को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो खेलेंगे या नहीं, उन्होंने ही पहले दिन पूरा मैच भारतीय टीम की झोली में कर दिया. कुलदीप का धर्मशाला एक तरह से लकी ग्राउंड है.
Catching game 🔛 point! ⚡️ ⚡️ Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DdHGPrTMVL
इस मैच में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट (27) ने जैक क्राउली (79) के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. यहीं से कुलदीप यादव का जादू शुरू हुआ. उन्होंने पहले बने डकेट को आउट किया. फिर उन्होंने ओली पोप (11) को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर आउट किया. इस तरह इंग्लैंड को 100 रन के स्कोर पर झटका लगा.
एक समय इंग्लैंड टीम ने महज 2 विकेट पर 137 रन बना लिए थे, फिर इसी स्कोर पर तीसरा विकेट जैक क्राउली के रूप में कुलदीप यादव ने गिराया. जैक क्राउली के 79 रन आउट होते ही इंग्लैंड का पूरा बल्लेबाजी क्रम भरभरा गया. फिर 175 के स्कोर पर 100 टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो (29) को भी कुलदीप यादव ने आउट कर चौथी सफलता दर्ज की. इसके बाद तो इंग्लैंड की टीम 'तू चल मैं आया' वाली तर्ज पर आ गई. इसी स्कोर पर यानी 175 पर जो रूट (26), बेन स्टोक्स (0) क्रमश: रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का शिकार बने. बेन स्टोक्स को आउट करते ही कुलदीप यादव ने पांच विकेट पूरे किए.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.