KL Rahul-Shubman Gill: राहुल या गिल... इंदौर टेस्ट में किसे मिलेगा चांस? द्रविड़ की निगरानी में की प्रैक्टिस
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल को केएल राहुल की जगह प्लेइंग-11 में शामिल करने की मांग हो रही है. शुभमन गिल ने केएल राहुल के साथ सोमवार (27 फरवरी) को जमकर प्रैक्टिस किया. इस दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ दोनों पर निगाहें बनाए हुए थे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च (बुधवार) से इंदौर में खेला जाना है. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं और उसका लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर अजेय बढ़त हासिल करने पर होगा. तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 इलेवन पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल को मौका मिलता है या नहीं.
केएल राहुल काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका देने की मांग हो रही है.खास बात यह है कि सोमवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान गिल और राहुल ने एक साथ बल्लेबाजी अभ्यास किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में राहुल बल्ले से कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए और तीन पारियों को मिलाकर सिर्फ 38 रन बना पाए. खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल को टेस्ट में उप-कप्तान के पद से भी हटा दिया गया है.
Preps 🔛!#TeamIndia get into the groove for the 3⃣rd #INDvAUS Test in Indore 👌 👌@mastercardindia pic.twitter.com/iM7kmmrMLQ
दोनों बल्लेबाजों ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में एक साथ लगे दो नेट पर लगभग 30 मिनट बल्लेबाजी की. टीम प्रबंधन को राहुल की क्षमताओं पर भरोसा है और उन्हें अतिरिक्त मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन प्रत्येक विफलता के साथ इस बल्लेबाज पर दबाव बढ़ रहा है. दूसरी तरफ गिल ने मौजूदा सत्र में सभी प्रारूपों में प्रभावित किया है और पूर्व क्रिकेटरों सहित उनके फैन्स का मानना है कि अंतिम एकादश में मौका देने का इससे सही समय नहीं हो सकता.
क्लिक करें- राहुल के फ्लॉप शो पर सौरव गांगुली की दो टूक- रन नहीं बनाओगे तो आलोचना होगी
शुभमन गिल ने अभ्यास के दौरान आक्रामक रवैया दिखाया तो वहीं राहुल ने अपने डिफेंस पर अधिक ध्यान दिया. राहुल ने शुरुआती 18 गेंदों को या तो छोड़ा या फिर ब्लॉक किया और फिर स्पिनरों के खिलाफ हवा में शॉट खेले. उन्होंने इसके बाद गिल के साथ जगह बदली और रविचंद्रन अश्विन का सामना किया. उन्होंने इस दौरान सीधे बल्ले से बल्लेबाजी की.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.