
KL Rahul Injury Asia Cup: केएल राहुल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, कहीं वर्ल्ड कप में ना बिगड़ जाए खेल
AajTak
भारतीय टीम को अब एशिया कप 2023 और उसके बाद अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. एशिया कप का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को होगा. मगर इससे पहले ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. वो शुरुआती दो मैच से बाहर रहेंगे...
KL Rahul Injury Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को होना है. इसके बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. मगर इससे पहले ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. वो हाल ही में चोट से ठीक होकर लौटे और उन्हें एशिया कप के लिए सेलेक्ट भी किया गया.
मगर राहुल अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. उन्हें हल्की चोट है. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती 2 मैचों से भी बाहर रहेंगे. यह जानकारी मिलने के साथ ही फैन्स का डर अब और बढ़ गया है कि कहीं राहुल की चोट वर्ल्ड कप में खेल ना बिगाड़ दे. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा.
महीनों से क्रिकेट से दूर हैं राहुल
भारतीय टीम एशिया कप के शुरुआती मुकाबले में 2 सितंबर को पाकिस्तान और उसके बाद 4 सितंबर को नेपाल से भिड़ेगी. राहुल इन दोनों मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वह टूर्नामेंट के 'सुपर फोर' चरण में टीम से जुड़ेंगे. राहुल की यह चोट उनकी जांघ की पिछली चोट से संबंधित नहीं है. राहुल जांघ की चोट के कारण पिछले कई महीनों से खेल से दूर हैं.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
उन्हें जांघ से चोट से उबरने के बाद बुधवार से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था. द्रविड़ ने एशिया कप के लिए रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'केएल ने हमारे साथ अच्छा सप्ताह बिताया है. वह अच्छा खेल रहे हैं, वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. वह हालांकि कैंडी चरण की यात्रा के पहले भाग के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.