
KL Rahul and Athiya Shetty: सेमीफाइनल से पहले अथिया के साथ डिनर पर थे KL राहुल? शर्मनाक हार के बाद फैन्स ने लगाई क्लास
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हारकर भारतीय टीम बाहर हो चुकी है. मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की कुछ फोटो वायरल हो रही हैं, जिसमें वो गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ डिनर करते दिख रहे हैं. इसके बाद से ही राहुल जमकर ट्रोल हो रहे हैं..
KL Rahul and Athiya Shetty: भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल हार के साथ ही खत्म हो गया. गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार के बाद फैन्स काफी निराश हैं. खिलाड़ी भी अपने घर लौट आए हैं. साथ ही कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से सीधे न्यूजीलैंड रवाना हो गए हैं, जहां सीरीज खेलना है.
भारतीय फैन्स को सबसे ज्यादा निराशा केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन से हुई है. इन्हें सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा निशाने पर केएल राहुल हैं. दरअसल, राहुल की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ डिनर करते दिख रहे हैं.
सेमीफाइनल से पहले डिनर पर साथ दिखे राहुल-अथिया
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह फोटोज इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से ठीक पहले की हैं. इसमें राहुल और अथिया के अलावा टीम के कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली और बाकी खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं. यह डिनर एडिलेड के द ब्रिटिश राज रेस्टोरेंट में किया गया. फोटोज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अथिया को लेकर राहुल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
इस तरह यूजर्स ने अथिया और राहुल को किया ट्रोल
फोटोज वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'अब केएल राहुल को बोलो की इडली बेचे अथिया शेट्टी के साथ. क्रिकेट इसके बस की नहीं.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सबसे पहले तो बीसीसीआई को बड़े दौरों पर वाइफ और गर्लफ्रेंड को साथ ले जाने से रोकना होगा. मैदान के बाहर टीम बॉन्डिंग जरूरी है. ये रोमांटिक या फैमिली ट्रिप नहीं है.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.