KL Rahul: जब अफ्रीका में विराट कोहली ने आकर कहा, 'तुम्हें कप्तानी करनी पड़ेगी', केएल राहुल ने बताया किस्सा
AajTak
केएल राहुल के लिए कप्तानी का आगाज सही नहीं रहा था और भारतीय टीम को उस टेस्ट मैच में सात विकेट से हार मिली थी. साथ ही, वनडे सीरीज में भी भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखा जाता है. राहुल को इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारतीय टीम का पहली बार नेतृत्व करने का मौका मिला था. अब राहुल ने शुक्रवार को उस टेस्ट की सुबह तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के साथ हुई बातचीत को याद किया है.
कोहली उस साउथ साउथ अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे. उनकी अगुवाई में भारत ने पहला टेस्ट जीत लिया था. ऐसे में कोहली अफ्रीका में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीतने की रणनीति बना रहे थे. लेकिन ऐन मौके पर कोहली की पीठ में जकड़न आ गई थी. इसलिए टीम के उप-कप्तान राहुल को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई.
कोहली ने बस में दी जानकारी
क्लब हाउस पर रेड बुल क्रिकेट रूम शो में राहुल ने याद किया कि उन्हें इतनी जल्दी कप्तानी आने की उम्मीद नहीं थी. राहुल ने कहा, 'मैं उप-कप्तान था. उप-कप्तान के रूप में आप नियत समय में कप्तान बनने के लिए धीरे-धीरे खुद को तैयार करते हैं. लेकिन तब मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह मेरे पास इतनी जल्दी और ऐसी परिस्थितियों में आएगा. खेल की सुबह विराट कोहली बस में मेरे पास आए और कहा कि उनकी पीठ में दर्द है, ऐसे में आपको टीम की कप्तानी करनी पड़ सकती है.'
राहुल ने कहा, 'इसने मेरी मानसिकता में बहुत बदलाव नहीं आया. हम सभी किसी न किसी रूप में खेल के दौरान खुद के कप्तान होते हैं और हमारा माइंड एक कप्तान की तरह परिस्थितियों से खेल रहा होता है. जब टीम सूची में वह 'सी' आता है तो यह नया लगता है. यह एक ऐसी चीज है जिस पर आपको गर्व होता है. यह एक ऐसा सम्मान है जो बहुत से लोगों को नहीं मिलता है. यह एक ऐसी चीज है जिसका आप हमेशा सपना देखते हैं. मैं बहुत खुश था.'
भारत को मिली थी हार
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.