![Kieron Pollard IPL Retirement: मुंबई इंडियंस के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं पोलार्ड, ये 5 मोमेंट्स नहीं भूल सकते फैन्स](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/imgonline-com-ua-twotoone-ibggm4sby4mnowq3-sixteen_nine.jpg)
Kieron Pollard IPL Retirement: मुंबई इंडियंस के लिए किसी सुपरहीरो से कम नहीं पोलार्ड, ये 5 मोमेंट्स नहीं भूल सकते फैन्स
AajTak
कीरोन पोलार्ड का बतौर प्लेयर आईपीएल में सफर समाप्त हो चुका है. पोलार्ड ने मंगलवार को आईपीएल से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया. पोलार्ड ने मुंबई को पांच बार आईपीएल चैम्पियन बनाने में अहम रोल अदा किया. इस सफर के दौरान पोलार्ड ने कई यादगार पारियां खेलने के साथ ही बॉलिंग और फील्डिंग में भी अपना जलवा बिखेरा.
Kieron Pollard retires from IPL: कैरेबियाई ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड अब आईपीएल में खेलते नहीं दिखाई देंगे. पोलार्ड ने मंगलवार (15 नवंबर) को आईपीएल से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया. पोलार्ड को मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल के अगले सीजन से पहले रिलीज करने का फैसला किया था, जिसके चलते कैरेबियाई धुरंधर को यह फैसला लेना पड़ा. पोलार्ड हालांकि मुंबई इंडियंस का पार्ट बने रहेंगे क्योंकि उन्हें इस टीम का बैटिंग कोच चुना गया है.
पोलार्ड ने साल 2010 के सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था और तब से लेकर आईपीएल 2022 तक बतौर प्लेयर वह टीम का पार्ट रहे. इस दौरान उन्होंने टीम को पांच बार चैम्पियन बनाने में अहम रोल अदा किया.पोलार्ड ने मुंबई इंडियस के लिए इस सफर के दौरान कई यादगार पारियां खेलीं. साथ ही बॉलिंग और फील्डिंग में भी अपना जलवा बिखेरा. आइए जानते हैं पोलार्ड के आईपीएल करियर के पांच बेस्ट मोमेंट्स के बारे में-
क्लिक करें- रिटेंशन लिस्ट से पहले बड़ा धमाका, मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड ने लिया संन्यास
1. चार विकेट और 64 रन (2012): आईपीएल 2012 में कीरोन पोलार्ड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मुकाबले में अपने ऑलराउंड स्किल का दमदार प्रदर्शन किया था जो आज भी फैन्स के जेहन में है. उस मुकाबले में पोलार्ड ने 44 रन खर्च कर 4 विकेट लिए थे, जो उनके आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन था. इसके बाद पोलार्ड ने उन्होंने 33 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली. पोलार्ड को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
2. आईपीएल फाइनल (2013): आईपीएल 2013 के फाइनल में कीरोन पोलार्ड की पारी को कौन भूल सकता है. पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उस मुकाबले में महज 32 बॉल पर 60 रन ठोक डाले थे. इस यादगार पारी में पोलार्ड ने सात चौके और तीन छक्के मारे थे. उनकी इस पारी के चलते ही मुंबई इंडियंस 148 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई थी. पोलार्ड ने फिर गेंदबाजी में एक विकेट लेकर टीम को पहली बार ट्रॉफी दिलाने में अहम रोल निभाया.
3. केवोन कूपर का कैच: 2014 के आईपीएल में भी कीरोन पोलार्ड ने एक ऐसा कैच पकड़ा था, जिसे फैन्स नहीं भूल सकते. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने हरभजन सिंह की गेंद पर केवोन कूपर का कैच लिया था. पहले तो वह कैच लेने के प्रयास में हवा में उछले. लेकिन पोलार्ड को लगा कि गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली जाएगी. ऐसे में उन्होंने गेंद को हवा में रहते हुए ऊपर फेंक दिया और फिर छलांग लगाकर कैच को लपका.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181521.jpg)
Women Premier League: ऋचा घोष की आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, ओपनिंग मैच में RCB की रिकॉर्डतोड़ जीत
महिला प्रीमियर लीग 2025 के शुरुआती मुकाबले में आरसीबी ने छह विकेट से जीत हासिल की. आरसीबी की जीत में ऋचा घोष की अहम भूमिका रही. ऋचा ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया
![](/newspic/picid-1269750-20250214131848.jpg)
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सुरक्षा में भारी चूक का मामला सामने आया है. स्टेडियम के उद्घाटन समारोह को देखने के लिए क्रिकेट फैन्स स्टेडियम की दीवार फांदकर चढ़ गए. पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची चैम्पियंस ट्रॉफी ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी करेंगे जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है.