Kevin Pietersen on Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सपोर्ट में उतरे केविन पीटरसन, कहा- मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ
AajTak
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच एरिक टैन हेग पर धोखा देने का आरोप लगाया था. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन रोनाल्डो के सपोर्ट में उतर आए हैं. पीटरसन भी अपने करियर के दौरान विवादों में रहे और पीटर मूर्स से उनकी बिल्कुल नहीं बनती थी.
पुतर्गाल के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो के करियर में इस समय सबकुछ सही नहीं चल रहा है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन को दिए गए इंटरव्यू में मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टैन हेग पर जमकर निशाना साझा था. रोनाल्डो ने कहा कि मैनेजर समेत कुछ लोग चाहते हैं कि वह क्लब छोड़ दें. रोनाल्डो का कहना है कि इस वाकये के चलते वह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सपोर्ट में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन कूद पड़े हैं. पीटरसन ने कहा कि वह भी पहले इस प्रकार की स्थिति का सामना कर चुके हैं.पीटरसन ने ट्वीट किया, 'मैंने क्रिस्टियानो की स्टोरी को देखा है. मैं भी इस स्थिति से गुजर चुका हूं, ऐसे में मुझे उनके साथ सहानुभूति है. लोगों को इस बात का आइडिया नहीं रहता है कि लगातार झूठ और अटकलें लगाने से किसी पर क्या गुजरती होगी. लोगों के पास ब्रेकिंग प्वाइंट हो सकते हैं. दोष देना बहुत आसान है लेकिन ऐसा करने से पहले सोचें.'
I’ve watched this CR story and having been in a similar position, I sympathise with him. People have NO IDEA what it’s like to have constant lies and speculation written about them all the time. People having breaking points. Very easy to blame him but before you do, think…
रोनाल्डो ने पियर्स मॉर्गन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एलेक्स फर्ग्यूसन के जाने के बाद से क्लब ने प्रगति नहीं की है. मेरे मन में मैनेजर एरिक टैन हेग के लिए सम्मान नहीं है क्योंकि वह मेरे लिए सम्मान नहीं दिखाते हैं. अगर आप मेरे लिए सम्मान नहीं रखते हैं, तो मैं आपके लिए कभी भी सम्मान नहीं रखूंगा.
रोनाल्डो से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है यूनाइटेड के कुछ टॉप अधिकारी उन्हें बाहर करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने कहा, 'हां, केवल कोच ही नहीं बल्कि क्लब के तीन-चार अन्य अधिकारी भी ऐसा प्रयास कर रहे हैं. मुझे ऐसी फीलिंग आ रही है कि जैसे मुझे धोखा दिया गया.'
पीटरसन का करियर भी विवादों से भरा रहा
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.