Keshav Maharaj: हनुमान भक्त हैं साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान केशव महाराज, यूपी से है खास कनेक्शन
AajTak
भारतीय मूल के केशव महाराज ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 42 टेस्ट, 21 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं. अब भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम की कप्तानी भी की.
टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी स्पिनर केशव महाराज को सौंपी गई. केशव महाराज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, जो साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहे हैं. यह भी संयोग है कि उन्होंने भारत के खिलाफ उसी की धरती पर कप्तानी भी की. हालांकि सीरीज का आखिरी मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा.
इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी थी. तब केशव महाराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'जय श्री राम' कहा था. तभी से केशव सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
सुल्तानपुर से है केशव का खास कनेक्शन
बता दें कि केशव महाराज हनुमान जी के बड़े भक्त हैं. भारतीय मूल के केशव साउथ अफ्रीका में रहते हैं, लेकिन रीति-रिवाज पूरी तरह से भारतीय फॉलो करते हैं. सभी हिंदू त्योहार भी मनाते हैं. केशव महाराज का भारत के साथ उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भी गहरा कनेक्शन है.
दरअसल, एक इंटरव्यू में केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने बताया था कि उनके पूर्वज सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे. 1874 में उनके पूर्वज अच्छी नौकरी की तलाश में भारत से डरबन आ गए थे. उस समय अफ्रीका में काफी अवसर थे. तब अफ्रीका को अच्छी स्किल वाले मजदूरों की जरूरत थी और भारतीयों के पास कृषि का अच्छा अनुभव था.
केशव के पिता भी क्रिकेटर रह चुके
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.