Kerala Govt: 4000 रुपये का बोनस, इस राज्य के 13 लाख कर्मचारियों को तोहफा
AajTak
Onam Bonus In Kerala: ओणम का त्योहार दक्षिण भारत (South India) खासकर केरल व तमिलनाडु में बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है. केरल में देश-विदेश से लोग इस त्योहार को देखने के लिए पहुंचते हैं. इस त्योहार को केरल का राजकीय पर्व माना जाता है.
केरल सरकार (Kerala Government) ने अपने कर्मचारियों (Employees) को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, ओणम त्योहार (Onam Festival) के मद्देनजर सरकारी कर्मियों के लिए 4,000 रुपये के बोनस का ऐलान किया गया है. राज्य के वित्त मंत्री केएम बालगोपाल (KN Balagopal) की ओर से इस संबंध में जानकारी साझा की गई है.
13 लाख से ज्यादा कर्मियों को फायदा केरल सरकार के इस ऐलान से राज्य के 13 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और मजदूरों को फायदा होगा. ओणम बोनस (Onam bonus) की घोषणा करने के दौरान वित्त मंत्री बालगोपाल ने यह भी कहा कि जो सरकारी कर्मचारी (Govt Employees) बोनस के हकदार नहीं हैं, उन्हें भी विशेष त्योहार भत्ते के रूप में 2,750 रुपये मिलेंगे.
फेस्टिवल एडवांस भी ले सकेंगे पीटीआई के मुताबिक, अंशदायी पेंशन योजना (contributory pension scheme) के तहत सेवा पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को 1,000 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता दिए जाने का फैसला किया गया है. इसके अलावा सरकारी कर्मचारी अपने मासिक वेतन से पहले 20,000 रुपये तक फेस्टिवल एडवांस (Festival Advance) ले सकेंगे. यह लिमिट अंशकालिक और आकस्मिक कर्मचारियों के लिए 6,000 रुपये तय की गई है.
ओणम पर बोनस देने का चलन गौरतलब है कि ओणम का त्योहार दक्षिण भारत (South India) खासकर केरल व तमिलनाडु में बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है. केरल में देश-विदेश से लोग इस त्योहार को देखने के लिए पहुंचते हैं. इस त्योहार को केरल का राजकीय पर्व माना जाता है. यही नहीं इस त्योहार के लिए ओणम बोनस एक प्रथा की तरह है, जो लगातार जारी है. इसके तहत इस बार कर्मचारियों को 4,000 रुपये का ऐलान किया गया है.
कोरोना के बाद फिर दिखेगी धूम राज्य में ओणम 8 सितंबर को मनाया जाएगा. गौरतलब है कि इस बोनस के फैसले से राज्य सरकार पर करीब 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. कोरोना के प्रकोप के चलते बीते 2 सालों से इसकी धूम कम देखने को मिली, लेकिन अब जबकि कोरोना का संक्रमण कम हो चुका है, तो राज्य में एक बार फिर इस त्योहार को धूम से मनाने की तैयारी पूरी है.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.