KBC 14, Episode 16, 26 Aug 2022 Written Updates: 3 लाख 20 हजार के सवाल का कामेश ने दिया गलत जवाब, जीते सिर्फ 10 हजार
AajTak
कौन बनेगा करोड़पति 14 के फ्राइडे प्ले अलॉन्ग एपिसोड बेहद दिलचस्प रहा. प्ले अलॉन्ग एपिसोड में गुरुदेव भारत और कामेश कुमार को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. दोनों ही टीचर हैं. एक ओर जहां गुरुदेव शो से 6 लाख 40 हजार रुपये जीत कर ले गये. वहीं कामेश महज 10 हजार ही जीत पाए.
कौन बनेगा करोड़पति के फ्राइडे एपिसोड का आगाज बेहद शानदार रहा. शो की शुरुआत छत्तीसगढ़ के गुरुदेव भारत ने की. गुरुदेव भारत पेशे से टीचर हैं. इसके अलावा उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्मों में भी दिलचस्पी है. गुरुदेव भारत अपनी बातों और ज्ञान से बिग बी को इंप्रेस करने में कामयाब रहे. वो जितनी देर हॉट सीट पर रहे शो को दिलचस्प बनाए रहे. अच्छा खेल हुए गुरुदेव भारत शो से 6 लाख 40 हजार रुपये जीत कर ले गये. वो 12 लाख 50 हजार रुपये भी जीत सकते थे. पर उन्होंने गलत जवाब देने के बजाये गेम को छोड़ना बेहतर समझा.
गुरुदेव भारत के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर आगरा के कावेश कुमार केबीसी खेलने का मौका मिला. कावेश ने गेम की शुरुआत अच्छी की थी. पर अंत में उन्होंने गलत जवाब देकर कमाई हुई सारी धनराशी गंवा दी. दूसरे पड़ाव तक पहुंचने के बावजूद कामेश कुमार सिर्फ 10 हजार रुपये जीतकर घर ले जा सके.
12 लाख 50 हजार रुपये के लिये सवाल इनमें से कौन से व्यक्ति की मुलाकात और दोस्ती गणितज्ञ एस रामानुजन से हुई, जब दोनों कैम्बिज विश्वविद्यालय में थे? A- जेसी बोस, B- पीसी महालनोबिस, C- मेघनाद साहा, D- पीसी रे. गुरुदेव भारत इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सके. उनकी सारी लाइफलाइन भी खत्म हो चुकी थी. इसलिये उन्होंने गलत जवाब ना देकर गेम क्विट करना बेहतर समझा. सही जवाब- D- पीसी रे.
6 लाख 40 हजार का सवाल इनमें से किस वाद्ययंत्र का खोखला चेम्बर बनाने के लिये आमतौर पर एक तरह के कद्दू का उपयोग किया जाता है? A- तानपुरा, B- तबला, C- घटम, D- हारमोनियम. सही जवाब- A- तानपुरा है.
3 लाख 20 हजार के लिये सवाल कामेश कुमार अच्छा खेल रहे थे. पर वो 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल पर आकर अटक गये. इस सवाल के लिये उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल भी किया, लेकिन फिर बात नहीं बनी. कावेश ने इस सवाल का गलत जवाब देकर 3 लाख 10 दस हजार रुपये गंवा दिये. इसके बाद उन्हें सिर्फ 10 हजार रुपये ही प्राइज मनी मिली.
जिस सवाल का कावेश ने गलत जवाब दिया वो ये था- रामायण के अनुसार इनमें से किस नदी के तट पर ऋषि बाल्मीकि का आश्रम था? A- गंगा, B-यमुना, C- तमसा, D- सरयू. सही जवाब- C- तमसा है.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.