KBC 14, Episode 11, 19 Aug 2022 Written Update: 'वाल्मीकि रामायण' से जुड़े इस सवाल का क्या आप जानते हैं जवाब?
AajTak
KBC Episode 11 Written Update, 19 Aug 2022: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के शुक्रवार का एपिसोड प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के नाम रहा. सबसे पहले हॉट सीट पर यशस्वी आईं जो 10 हजार रुपये जीतकर गईं. इसके बाद गुजरात की ऋचा पुवार आईं, जिन्होंने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल को क्विट करने का फैसला लिया.
KBC Episode 11 Written Update, 19 Aug 2022: क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में शुक्रवार का एपिसोड प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के नाम रहा. इसमें सबसे पपहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर यशस्वी सक्सेना आईं. यह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. 80 हजार के सवाल का इन्होंने गलत जवाब दिया, जिसके बाद वह घर केवल 10 हजार रुपये ही लेकर जा पाईं. इसके बाद हॉट सीट पर गुजरात से ऋचा पुवार आईं. यह 12 सवालों का सही जवाब देकर 6 लाख 40 हजार रुपये जीतकर गईं. 12 लाख 50 हजार के सवाल पर इन्होंने खेल को क्विट किया.
80 हजार के लिए सवाल यशस्वी ने जिस सवाल का गलत जवाब दिया, वह था- इनमें से कौन सा भारतीय राज्य नेपाल के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है? उत्तराखंड, सिक्किम, बिहार या असम. इसका सही जवाब था असम. यशस्वी ने इस प्रश्न का गलत जवाब दिया और घर केवल 10 हजार रुपये लेकर गईं.
इसके बाद फिर अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट क्विज खेला, जिसमें ऋचा पुवार आईं. सवाल कुछ इस प्रकार था- Qwerty शब्द का प्रयोग इनमें से किसके लेआउट का वर्णन करने के लिए किया जाता है? स्क्रीन, कीबोर्ड, सीपीयू या फिर माउस. इसका सही जवाब था कीबोर्ड.
आरओ तकनीक का उपयोग करने वाले वॉटर प्यूरीफायर में, 'आरओ' का क्या अर्थ है?
दुनिया की एकमात्र मीठे पानी की सील, किस देश में बैकाल झील में पाई जाती है? नॉर्वे, अमेरिका, रूस या फिर भारत. इसका सही जवाब था रूस.
सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर ऋचा पुवार पहुंची हैं. यह गुजरात से हैं और होममेकर हैं. 6 लाख 40 हजार रुपये ऋचा जीत चुकी थीं. 12 लाख 50 हजार के सवाल पर इन्होंने खेल को क्विट करने का निर्णय लिया.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.