Kapil Dev, Sunil Gavaskar: जब गावस्कर से 'टेंशन' के दिनों में कपिल देव अपने बयान से पलट गए थे
AajTak
मशहूर पत्रकार प्रदीप मैगजीन कि किताब 'Not Just Cricket' में उन्होंने कपिल देव और सुनील गावस्कर के रिश्तों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कुछ किस्सों के साथ दोनों खिलाड़ियों ते बीच की टेंशन को सबके सामने रखा है.
सर्दी की आख़िरी ठिठुरन देने वाली बारिश के बीतने के बाद खिली धूप में बैठकर एक किताब पढ़नी शुरू की. कुछ गर्माहट सूरज की थी और कुछ किताब की. पहले 20-25 मिनट में ही एक बात तो समझ में आ गयी कि फ़ील्ड में रहकर, जूते घिसकर, लोगों से मिलकर सालों-साल काम करने वालों के पास जो अनुभव होता है उसका कोई तोड़ नहीं है. उन अनुभवों में जो कहानियां होती हैं, उनसे उपजे जो विश्लेषण होते हैं, उनका कोई जवाब नहीं होता. ये सब कुछ मिलता है सीनियर जर्नलिस्ट प्रदीप मैगज़ीन की नई किताब 'नॉट जस्ट क्रिकेट' में. इसे छापा है हार्पर कॉलिंस ने. फ़िलहाल ये किताब अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?