
Kapil Dev On Rohit Sharma: कपिल देव ने कप्तान रोहित शर्मा पर उठाए सवाल, पूछा- क्या वो फिट हैं...?
AajTak
विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं. कपिल देव का कहना है कि रोहित की क्रिकेटिंग स्किल पर कोई सवाल नहीं है लेकिन क्या वह फिट हैं?
साल 2023 की शुरुआत होते ही टीम इंडिया की नज़रें वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हैं. साल के आखिर में यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है. टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप के मद्देनज़र अपनी तैयारियां कर रही हैं लेकिन कई चिंताएं भी हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा की फिटनेस कई शंकाएं पैदा करती हैं.
कपिल देव ने एक इंटरव्यू में कहा कि रोहित शर्मा के पास सबकुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी फिटनेस पर सवाल खड़ा होता है. क्या वह फिट हैं? क्योंकि कप्तान को हर किसी को मोटिवेट करने वाला होना चाहिए, ताकि अन्य खिलाड़ी भी फिट हो सकें. खिलाड़ियों को अपने कप्तान पर गर्व होना चाहिए. 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि रोहित की फिटनेस सवालों के घेरे में है.
कपिल देव ने कहा कि कई सवाल उठ रहे हैं कि रोहित शर्मा ने बड़े रन नहीं बनाए हैं, मैं इन चीज़ों को मानता हूं लेकिन उनकी क्रिकेट स्कील ज्यादा चिंता का विषय नहीं हैं. वह एक शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन अगर वह फिट होते हैं तो पूरी टीम उनके साथ आगे बढ़ेगा.
बता दें कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे, अंगूठे की चोट की वजह से वह टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए. इसके अलावा जब से वह फुल टाइम कैप्टन बने हैं, तबसे ही वर्कलोड मैनजमेंट के मद्देनज़र रोहित शर्मा कई सीरीज़ और मैच में ब्रेक लेते आए हैं. इन मैचों में रोहित शर्मा की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी है और वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं.
वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
पहला वनडे - 10 जनवरी, गुवाहाटीदूसरा वनडे - 12 जनवरी, कोलकातातीसरा वनडे - 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.