
Kamran Akmal: पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का बकरा हुआ चोरी, बकरीद के मौके पर देनी थी कुर्बानी
AajTak
पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल का बकरा चोरी हो गया है. इस बकरे को बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए लाया गया था. कामरान ने अबतक 268 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है.
पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अबकी बार कामरान अकमल के घर से उनका बकरा चोरी हो गया है. यह बकरा ईद उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर कुर्बानी देने के लिए खरीदा गया था, लेकिन दो दिन पहले ही यह चोरी हो गया. बकरीद इस साल 10 जुलाई को मनाई जानी है.
अकमल के परिवारवालों ने एक दिन पहले छह बकरों को कुर्बानी के लिए लाया था. लाहौर में अपने निजी हाउसिंग सोसाइटी के बाहर उन्हें एक साथ बांध दिया था. आशंका जताई जा रही है कि चोरी की वारदात तड़के करीब तीन बजे हुई जब बकरों की पहरेदारी करने वाला नौकर सो रहा था.
इतनी थी चोरी हुए बकरे की कीमत
अकमल के पिता मोहम्मद अकमल के अनुसार लापता बकरा इन छह बकरों में सबसे अच्छा था और उसकी कीमत 90,000 रुपये थी. क्रिकेटर के परिवार को आश्वासन दिया गया है कि बकरे को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड जल्द पकड़ लेंगे.
पीएसएल से पहले भी रहे थे विवादों में
कामरान अकमल इस साल के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन से पहले भी सुर्खियों में आए थे. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 से पहले पीसीबी ने कुछ खिलाड़ियों के श्रेणियों को बदल दिया था. इस दौरान कामरान अकमल को डायमंड से गोल्ड कैटेगरी में डिमोट कर दिया गया था. लेकिन ड्राफ्ट के दौरान पेशावर जाल्मी ने उन्हें गोल्ड कैटेगरी में नहीं रखकर सिल्वर कैटेगरी में चुना था. अकमल की बाद में फ्रेंचाइजी से सुलह हो गई थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.