![Kabul Airstrike के लिए अमेरिका ने मांगी माफी, बोला- गलती से आतंकियों की जगह निर्दोष मारे गए](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/18/925549-sadbiden.jpg)
Kabul Airstrike के लिए अमेरिका ने मांगी माफी, बोला- गलती से आतंकियों की जगह निर्दोष मारे गए
Zee News
काबुल एयरपोर्ट ब्लास्ट के बाद अमेरिका ने बदला लेने की जल्दबाजी में एयर स्ट्राइक कर डाली थी. इस हमले में कई निर्दोष लोगों के मारे जाने के आरोप लगे थे. अब अमेरिका ने खुद गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है. यूएस का कहना है कि गलती से आतंकियों की बजाए निर्दोष लोग मारे गए थे.
वॉशिंगटन: आखिरकार अमेरिका (America) ने स्वीकार कर लिया है कि काबुल हमले (Kabul Attack) का बदला लेने की जल्दबाजी में उससे निर्दोष लोगों को मारने की गलती हुई. यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंजी (Kenneth McKenzie) ने ड्रोन हमले के लिए माफी मांगते हुए कहा कि हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम क्षमा चाहते हैं और हम इस भयानक गलती से सीखने का प्रयास करेंगे.
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन में शुक्रवार को जनरल केनेथ मैकेंजी (Kenneth McKenzie) ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक में निर्दोष लोगों की मौत हुई थी, हम इस गलती को स्वीकार करते हैं और पीड़ित परिवारों से माफी मांगते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमला इस विश्वास के साथ किया गया था कि आतंकियों को नुकसान पहुंचाकर रेस्क्यू मिशन जल्द से जल्द पूरा किया जा सके, लेकिन यह एक गलती थी और मैं माफी मांगता हूं.