Joe Root, ENG vs SL Test: जो रूट के चंगुल में फंसी श्रीलंकाई टीम... 2 टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 और दूसरी पारी में 251 रन बनाए. जबकि श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 196 और दूसरी पारी में 292 रन ही बना सकी और 190 रनों से मैच गंवा दिया. अब तक शुरुआती दोनों टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने के साथ ही जो रूट ने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
Joe Root, England vs Sri Lanka Test: इंग्लैंड टीम इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरान इंग्लिश स्टार जो रूट का बल्ला जमकर और उनके चंगुल में फंसकर श्रीलंकाई टीम ने सीरीज गंवा दी है. इंग्लैंड ने पहला मुकाबला 5 विकेट और दूसरा मैच से 190 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है.
दूसरे टेस्ट में जो रूट ने दोनों पारियों में शतक जमाकर श्रीलंकाई टीम को पूरी तरह ढेर करते हुए मुकाबला अपने नाम किया है. पहली पारी में 143 और दूसरी पारी में 103 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. पहले टेस्ट में रूट ने 42 और नाबाद 62 रनों की दमदार पारियां खेली थीं.
दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ, जिसमें इंग्लैंड ने पहली पारी में 427 और दूसरी पारी में 251 रन बनाए. जबकि श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 196 और दूसरी पारी में 292 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया. अब तक शुरुआती दोनों टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने के साथ ही जो रूट ने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज
जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 121 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली. यह उनके करियर का 34वां शतक रहा. इस तरह जो रूट सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज गए हैं. उन्होंने पूर्व इंग्लिश ओपनर एलेस्टर कुक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कुक ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक जमाए थे.
लॉर्ड्स के मैदान पर जमाए सबसे ज्यादा शतक
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.