JEE Main 3rd Attempt: क्यों उठ रही है जेईई मेन के तीसरे अटेम्प्ट की मांग? सोशल मीडिया पर छिड़ा घमासान
AajTak
JEE Main Extra Attempt: कुछ स्टूडेंट्स रिप्रेजेंटेटिव्स ने आजतक को बताया कि कई सेंटर्स पर सर्वस सही तरह से अपलोड नहीं हुआ था. ऐसे में सवालों को पूरा स्क्रॉल करना मुश्किल हो रहा था और बहुत से स्टूडेंट्स के स्क्रीन पर सवाल अपलोड ही नहीं हो रहे थे. आखिरी समय पर एग्जाम सेंटर में बदलाव होने से भी कई परीक्षार्थी एग्जाम नहीं दे पाए हैं.
JEE Main 3rd Attempt: इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन के 2 सेशन आयोजित हो चुके हैं. NTA कुछ ही समय में सेशन 2 की आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एग्जाम की तीसरे अटेम्प्ट की मांग तेजी से उठ रही है. छात्र शिक्षामंत्री और NTA को टैग कर एक और अटेम्प्ट की मांग कर रहे हैं जिसे लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है. स्टूडेंट्स अब अपनी मांगों के साथ ट्विटर कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं.
#JEEMain2022 should get a fair chance as they have faced alot of problems during both the attempt. These problems are not student's fault, authorities should give a relief to the aspirants. #ThirdattemptforJEEMains2022#JEEStudentsFutureMatters
क्या है स्टूडेंट्स की शिकायतें कुछ स्टूडेंट्स रिप्रेजेंटेटिव्स ने आजतक को बताया कि ऑनलाइन परीक्षा में हुई गड़बड़ियों और रिजल्ट को लेकर छात्रों के असंतोष के चलते एक और अटेप्म्ट की मांग की जा रही है. छात्रों की ये शिकायतें हैं. - स्टूडेंट्स का कहना है कि अग्निपथ स्कीम के देशव्यापी विरोध के दौरान कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई थी. छात्रों को एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचने में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ा था. - नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भारी बारिश और बाढ़ के चलते भी कई स्टूडेंट्स परीक्षा देने से चूक गए हैं. - स्टूडेंट्स सेशन 1 के रिजल्ट से भी संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि जब प्रोविजनल और फाइनल आंसर की जारी हुई तो उनके स्कोर काफी अच्छे थे, मगर फाइनल रिजल्ट में उनका पर्सेंटाइल खराब हो गया. 250 से अधिक स्कोर वाले स्टूडेंट्स को 70 पर्सेंटाइल मिला है. - आखिरी समय पर डेट और एग्जाम सेंटर में बदलाव होने से भी कई परीक्षार्थी एग्जाम नहीं दे पाए हैं. - अपनी रिस्पांस शीट में गड़बड़ी की समस्या भी छात्र गिना रहे हैं. उनका कहना है कि एग्जाम में उन्होंने जवाब कुछ और दिया था जबकि रिस्पांस शीट में जवाब कुछ और दर्ज होकर दिख रहा है. - कई सेंटर्स पर सर्वस सही तरह से अपलोड नहीं हुआ था. ऐसे में सवालों को पूरा स्क्रॉल करना मुश्किल हो रहा था और बहुत से स्टूडेंट्स के स्क्रीन पर सवाल अपलोड ही नहीं हो रहे थे.
क्या है स्टूडेंट्स की मांग स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें परीक्षा का एक और अटेम्प्ट मिलना चाहिए. इसके अलावा NTA को इस बार परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को भी दूर करना चाहिए. सभी स्टूडेंट्स को एक समान मौका देने के लिए यह जरूरी है कि परीक्षा एक बार और आयोजित की जाए.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.