
Javed miandad Ind vs Pak: 'मौत आती है तो आए पर हमें भारत बुला लो', विवादित बयान के बाद पलटे मियांदाद
AajTak
Javed miandad on India vs Pakistan:जावेद मियांदाद का एक बयान वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान खेलने आए. यह बयान इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि कुछ दिन पहले कहा था कि अगर भारत अगर पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तो वो भाड़ में जाए. जावेद ने कहा उनका मानना है कि अगर मौत आनी है तो आएगी. हम तो यह चाहते हैं कि भारत इस बार पाकिस्तान खेलने आए.
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed miandad) ने कुछ दिनों पहले भारत (India) के पाकिस्तान दौरे पर आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर भारत अगर पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तो वो भाड़ में जाए. हालांकि, अब वह इस बयान पर पलटी मारी है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं आना चाहता है तो हमें बुला ले. हम खेलने आ जाएंगे. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप में खेलने से मना कर दिया था.
जावेद मियांदाद 'नादिर अली पॉडकास्ट' में भारत-पाकिस्तान रिश्ते संग रिश्ते पर बोल रहे थे. 'यूट्यूब' पर प्रसारित इस पॉडकास्ट 47वें मिनट में जावेद से जब पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान आना चाहिए.World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए ये दो जगह हैं पाकिस्तान की फेवरेट, एक चेन्नई दूसरी ...
इस पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी ने कहा- इंडिया को बिल्कुल आना चाहिए, हम पड़ोसी हैं. हम तो चाहते हैं, अगर वे नहीं आते हैं तो हमें बुला लें, हम खेलने आ जाएंगे. जावेद ने कहा कि हमारी टीम सिक्योरिटी की भी चिंता नहीं करती है. हमारा मानना है कि अगर मौत आनी है तो आएगी. हम तो यह चाहते हैं कि वे (टीम इंडिया) भी आएं क्योंकि इस बार पाकिस्तान आने की बारी उनकी है.
फिर क्यों दिया था 'भाड़ में जाओ' वाला बयान? जावेद मियांदाद से नादिर ने पूछा- आपने हाल में बयान दिया था कि अगर भारत पाकिस्तान के दौरे पर नहीं आना चाहता है तो भाड़ में जाए? इस सवाल पर तपाक से मियांदाद ने नादिर से कहा- और क्या करें, मुझे बता... पंजाबी में कहते हैं मट्टी पाओ... खत्म करो. जावेद यही नहीं रुके और कहा कि पाकिस्तान का क्रिकेट टॉप का माना जाता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में भारत से बहुत आगे है.
बाल ठाकरे के साथ मुलाकात पर ये बोले जावेद मियांदाद जावेद मियांदाद ने कहा कि बाल ठाकरे से मुलाकात के बारे में भी बोले, उन्होंने कहा कि जब वह भारत दौरे पर मुंबई गए थे तो उनसे (बाल ठाकरे) मुलाकात हुई थी. वह मुझे देखकर बहुत खुश हुए थे. मुंबई में जहां वह रहते थे तो वो पूरी गली भरी हुई थी. जावेद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की आवाम तो क्रिकेट चाहती है, पर दोनों देशों में नफरत राजनेता भर रहे हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.