Jasprit Bumrah, ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह से छिन गया नंबर-1 का ताज... विराट कोहली और ऋषभ पंत को भी हुआ नुकसान
AajTak
जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गये सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके थे. ऐसे में वो दो स्थान नीचे खिसककर तीसरे पायदान पर आ गए है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं.
Jasprit Bumrah, ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (30 अक्टूबर) को पुरुष टेस्ट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तगड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं.
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के दौरान शानदार लय में चल रहे दाएं हाथ के गेंदबाज रबाडा ने हाल ही में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 9 विकेट झटक कर इस प्रारूप में अपने 300 विकेट पूरे किए थे. साउथ अफ्रीका ने मीरपुर में खेले गए इस मैच को 9 विकेट से जीता था.
बुमराह को हुआ दो पायदान का नुकसान
बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में एक भी विकेट नहीं ले सके थे. वह दो स्थान नीचे खिसककर तीसरे पायदान पर आ गए है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी दो स्थान के नुकसान के साथ चौथी रैंकिंग पर खिसक गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हैं.
रावलपिंडी में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली शीर्ष 10 में नए सदस्य हैं भारत पर ऐतिहासिक सीरीज जीत के दौरान न्यूजीलैंड के नायक बन कर उभरे मिचेल सेंटनर ने अपनी रैंकिंग में 30 स्थान की सुधार की. पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेने वाला यह बाएं हाथ का स्पिनर रैकिंग में 44वें स्थान पर पहुंच गया है.
कोहली और पंत को भी रैंकिंग में नुकसान
Why India Lost Pune Test Vs New Zealand: पुणे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही 359 रन चेज कर रही थी, लेकिन एक समय वह इस मैच को जीतने की स्थिति में थी. यशस्वी जायसवाल जब तक विकेट पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जीत जाएगी. लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए और भारत को मैच में हार के साथ सीरीज में भी पराजय मिली.
IND vs NZ 2nd Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट मिला है. वैसे भारतीय जमीन पर केवल एक बार 300 रनों से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया है. यह इतिहास भारतीय टीम ने ही रचा था. क्या ऐसा पुणे में रिपीट होगा, यह देखने वाली बात होगी?
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Scorecard: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जारी है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी चल रही है. भारतीय टीम की पहली पारी 156 रनों पर सिमट गई. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे. मैच के लाइव अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.