Jasprit bumrah: महेंद्र सिंह धोनी की सीख और विराट कोहली के मार्गदर्शन में कप्तानी करेंगे जसप्रीत बुमराह, जानें और क्या कहा
AajTak
रोहित शर्मा कोरोना के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आज से होने वाला एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलेंगे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया...
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आज (1 जुलाई) से एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव रोहित शर्मा इस मुकाबले से बाहर हो गए. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी है.
अपनी इस जिम्मेदारी पर बात करते हुए बुमराह ने कहा कि उनके पास पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सीख है. साथ ही इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा. इसी तरह बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे.
💬 💬 "It's a huge honour to lead #TeamIndia."@Jaspritbumrah93 sums up his emotions as he is all set to captain the side in the 5⃣th rescheduled Test against England. 👍 👍#ENGvIND pic.twitter.com/jovSLbuN7e
धोनी को जब कप्तानी मिली, उन्हें कोई अनुभव नहीं था
बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब दबाव हो, तब जीत का मजा ही कुछ और होता है. मैं हमेशा ही जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहा हूं. मुझे चुनौतियां पसंद रही हैं. बतौर क्रिकेटर आप हमेशा ही खुद को मुश्किल हालात में आजमाना चाहते हो. मैंने करियर में कई क्रिकेटर्स से इस बारे में बात की. वह हर प्लेयर वक्त के साथ निखरकर आगे आया है.'
तेज गेंदबाज बुमराह ने कहा, 'मुझे याद है जब मैंने महेंद्र सिंह धोनी से बात की. उन्होंने मुझसे कहा था कि जब उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी, तब उससे पहले उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. वह पहली बार कमान संभाल रहे थे. अब वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.'
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.