![Jason Roy and Shane Snater: जब इंग्लैंड बरसा रहा था रन, तब 'भाई' ने ही 1 के स्कोर पर ले लिया विकेट!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/untitled_60-sixteen_nine_0.jpg)
Jason Roy and Shane Snater: जब इंग्लैंड बरसा रहा था रन, तब 'भाई' ने ही 1 के स्कोर पर ले लिया विकेट!
AajTak
जेसन रॉय और शेन स्नेटर आपस में मौसेरे भाई हैं. दोनों की मां रिश्ते में बहन लगती हैं, जिनका जन्म जिम्बाब्वे में हुआ था.
इंग्लिश क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रचते हुए 498 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. वनडे इंटरनेशल में यह किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा. मुकाबले में इंग्लैंड के बड़े स्कोर ने तो सबका ध्यान खींचा ही, वहीं एक चीज ऐसी भी रही जिसने काफी सुर्खियां बटोरी. दरअसल, इस मुकाबले में दो भाइयों जेसन रॉय और शेन स्नेटर के बीच टक्कर देखने को मिली.
जेसन रॉय ने शेन स्नेटर गेंद को आगे आकर खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगकर स्टंप पर जा लगी. रॉय महज 1 रन बना सके. अपने भाई की गेंद पर बोल्ड होने के बाद रॉय काफी हैरान रह गए और उनका रिएक्शन देखने लायक था. सोशल मीडिया पर रॉय के विकेट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. रॉय और स्नेटर आपस में मौसेरे भाई हैं. दोनों की मां रिश्ते में बहन लगती हैं, जिनका जन्म जिम्बाब्वे में हुआ था.
रॉय के जल्द आउट होने के बाद फिल सॉल्ट और डेविड मलान ने शतक जड़कर इंग्लैंड को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया. मलान ने 125 और सॉल्ट ने 122 रनों की शानदार पारी खेली. बाद में जोस बटलर ने सात चौकों और 14 छक्कों की मदद से सिर्फ 70 गेंदों पर नाबाद 162 रन बनाए. लियाम लिविंगस्टोन ने भी 22 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के एवं इतने ही चौके शामिल थे.
इंग्लैंड की पारी में लगे 26 छक्के
इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में 21 रन बनाकर अपने स्कोर को 498/4 तक पहुंचाया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए 481 रनों के अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इंग्लैंड की पारी में कुल 26 छक्के लगे, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा. टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 266 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उसे 232 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.