![Japan में महज एक मिनट लेट हुई Bullet Train, तुरंत जांच में जुट गए एक्सपर्ट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/21/828907-bullet.jpg)
Japan में महज एक मिनट लेट हुई Bullet Train, तुरंत जांच में जुट गए एक्सपर्ट
Zee News
जापान में ड्राइवर के टॉयलेट जाने के कारण बुलेट ट्रेन 1 मिनट देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची. ट्रेन के आने में हुई इस देरी के बाद विशेषज्ञ तुरंत जांच में जुट गए.
टोक्यो: भारत (India) में ट्रेनों (Trains) का लेट (Late) होना सामान्य बात है, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां ट्रेनें एकदम समय पर चलती हैं. वहीं जापान की बुलेट ट्रेन (Japan's bullet train) तो समय पर चलने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. ऐसे में जब यहां एक ट्रेन केवल एक मिनट की देरी से पहुंची तो यहां के विशेषज्ञों के कान खड़े हो गए. इस मामले में तत्काल जांच की गई और पता चला कि ट्रेन के ड्राइवर (Driver) के टॉयलेट जाने के कारण यह देरी हुई थी. जांच के दौरान ड्राइवर ने स्वीकार किया कि उसे अपने पेट के निचले हिस्से में एक अजीब तरह का दर्द महसूस हुआ और उसे तत्काल टॉयलेट (Toilet) जाना पड़ा. इस दौरान उन्होंने ट्रेन का नियंत्रण एक अप्रशिक्षित कंडक्टर को सौंप दिया. इसके चलते 160 यात्रियों को ले जा रही ट्रेन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी और उस समय 3 मिनट तक ड्राइवर अपनी जगह पर नहीं था.More Related News