Janmashtami Best Bollywood Songs: 'राधा कैसे ना जले...' से लेकर इन बॉलीवुड गानों के बिना अधूरा है दही हांडी का त्योहार
AajTak
Krishna Janmashtami 2022: इस मौके पर बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने शुमार किए जाते रहे हैं, जो जब तब इन मौकों पर बज उठते हैं. लोगों के बीच ये गाने बहुत हिट हैं, जिसे सुनते ही सबके कदम थिरकने लग जाते हैं. आइये आपको बताते बॉलीवुड के वो टॉप गाने, जिन्हें इस जन्माष्टमी आप भी बजाएं और त्यौहार का पूरा मजा लें.
Janmashtami 2022: भगवान कृष्ण से बॉलीवुड को खासा प्यार रहा है. अकसर ही फिल्मों एक्ट्रेस का कृष्ण से लगाव दिखाया है, तो वहीं हीरो को कृष्ण की उपाधि दी जाती है. दही हांडी के कार्यक्रम को भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिखाया जाता रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने भी शुमार किए जाते रहे हैं, जो जब तक इन मौको पर बज उठते हैं. लोगों के बीच ये गाने बहुत हिट हैं, जिसे सुनते ही सबके कदम थिरकने लग जाते हैं. आइये आपको बताते बॉलीवुड के वो टॉप गाने, जिन्हें इस जन्माष्टमी आप भी बजाएं और त्योहार का पूरा मजा लें.
1. गो गो गो गोविंदा: फिल्म ओह माय गॉड का ये गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. जन्माष्टी का फंक्शन हो और ये गाना ना बजे, ऐसा मुमकिन नहीं. लोगों की जुबां पर ये गाना रटा रहता है.
2. मैय्या यशोदा: पारिवारिक फिल्म हम साथ साथ हैं के इस गाने पर जब करिश्मा, सोनाली और तबू ने डांस किया था, फैंस उन्हें देखते ही रह गए थे. ये गाना अकसर ही स्कूल-कॉलिज के फंक्शन में पहली पसंद होता है.
3. राधा कैसे ना जले: फिल्म लगान का ये गाना एक आइकन माना जाता है. इस गाने पर डांडिया से लेकर हर तरह के परफॉर्मेंस दिए जाते हैं. इस गाने लिरिक्स बेहद खूबसूरत हैं, जो कृष्ण और राधा के प्यार का प्रतीक माने जाते हैं.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.