James Anderson Test Record: 5 साल से आग उगल रहे 40 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, चटकाए 200 विकेट, अब सचिन-वॉर्न के रिकॉर्ड निशाने पर
AajTak
इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट में नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. एंडरसन ने अब तक 178 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 25.94 की औसत से 682 विकेट झटके हैं. वो सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. अब एंडरसन के निशाने पर सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के रिकॉर्ड हैं...
James Anderson Test Record: इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपनी बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा घातक होते जा रहे हैं. एंडरसन इसी साल 30 जुलाई को 41 साल के हो जाएंगे. मगर इससे पहले ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
एंडरसन ने पिछले तीन टेस्ट की 6 पारियों में 15 विकेट झटके हैं, जिसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में हुआ है. एंडरसन ने अब तक 178 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 25.94 की औसत से 682 विकेट झटके हैं. वो सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.
35 की उम्र पार करते ही और घातक हुए एंडरसन
ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट के मामले में एंडरसन तीसरे नंबर पर काबिज हैं. एंडरसन पिछले 5 साल यानी की 35 की उम्र पार करने के बाद और भी ज्यादा घातक नजर आ रहे हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं. एंडरसन 30 जुलाई 2017 को 35 साल के हुए थे.
तब से अब तक इंग्लिश तेज गेंदबाज ने 53 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 20.56 की बेहतरीन औसत से 202 विकेट झटके हैं. यानी इस दौरान एंडरसन का एवरेज भी अपने करियर औसत से ज्यादा बेहतर रहा है. उनके करियर की बेस्ट पारी भी इसी दौरान आई, जब उन्होंने 42 रन देकर 7 विकेट लिए.
वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं जिमी
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.