
James Anderson Retirement Test: 700 से ज्यादा टेस्ट विकेट, 22 साल तक क्रिकेट, ऐसा रहा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्डतोड़ करियर
AajTak
James Anderson Profile: जेम्स एंडरसन वो क्रिकेटर जो 22 साल तक खेलता रहा, वो क्रिकेटर जिसके लिए क्रिकेट खेलने का मतलब टेस्ट क्रिकेट रहा. उसने क्रिकेट करियर को पूर्णविराम कह दिया है. लंदन के लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने अपनी जिंदगी का आखिरी टेस्ट मैच खेला.
James Anderson Profile Story: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की कहानी शुरू की जाए, उससे पहले उनके कुछ ऐसे कीर्तिमानों की बात कर लेते हैं. जो वर्ल्ड क्रिकेट में टूटना असंभव है. लंदन के लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला.
1: जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 40 हजार से अधिक गेंदें फेंकने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन (44039) और शेन वॉर्न(40705) हैं, ये दोनों ही स्पिनर्स रहे. 2: जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट) से पीछे रहे. एंडरसन का लॉर्ड्स में खेला गया टेस्ट उनका अंतिम टेस्ट रहा. एंडरसन के नाम 188 टेस्ट रहे. 3: उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने का भी बतौर बॉलर का रिकॉर्ड है. एंडरसन ने 18627 रन खर्च किए. उनसे पीछे अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से टेस्ट क्रिकेट में 18355 रन दिए. 4: एंडरसन 600 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं, मार्च 2024 में वे 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए.
तो ये तो रही, जेम्स एंडरसन के क्रिकेट फील्ड में जुड़े कुछ रिकार्डों की बात. एंडरसन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट (704 विकेट) लेने वाले गेंदबाजों में से एक रहे. उनसे आगे केवल मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708 विकेट) रहे. एंडरसन अपने आखिरी टेस्ट मैच में शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने से बाल-बाल चूक गए.
एंडरसन का जन्म 30 जुलाई 1982 को लंकाशायर के बर्नले में हुआ. 41 साल और 348 दिनों की उम्र में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. जेम्स एंडरसन के टेस्ट करियर की शुरुआत लंदन के लॉर्ड्स मैदान से हुई और खास बात यह रही कि उन्होंने करियर को अलविदा भी क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स में कहा. यह उनके करियर का दिलचस्प संयोग रहा.
22 मई 2003 को जिम्बाब्वे के खिलाफ एंडरसन ने अपना पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला. इस टेस्ट मैच की पहली ही पारी में एंडरसन ने पांच विकेट झटके. मैच में जब एंडरसन ने विकेटों का पंजा हासिल किया तो उन्होंने एक बात तो साबित कर दी कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. 2003 से शुरू हुआ जेम्स एंडरसन का करियर 2024 में आकर लॉर्ड्स में ही थम गया.
वैसे जेम्स एंडरसन ने 15 दिसंबर 2002 को अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच मेलबर्न में खेला, जहां वह काफी महंगे साबित. वह तब 6 ओवरों में 46 रन देकर एडम गिलक्रिस्ट को आउट कर सके. गिलक्रिस्ट ने उस मैच में 124 रनों की पारी खेली थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.