
James Anderson-Ravindra Jadeja: 2014 में जेम्स एंडरसन ने रवींद्र जडेजा को कहा था... ड्रेसिंग रूम में आकर दांत तोड़ दूंगा
AajTak
साल 2014 में नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन और रवींद्र जडेजा के बीच हुए विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. एंडरसन ने गुस्से में आकर जडेजा को दांत तोड़ने की धमकी दी थी.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. रवींद्र जडेजा ने मुश्किल परिस्थितियों में 104 रनों की बेजोड़ पारी खेली. जडेजा के टेस्ट करियर का यह महज तीसरा शतक रहा. उनकी इस पारी के चलते भारतीय टीम पहली पारी में 416 रन बनाने में कामयाब रही थी.
जडेजा की इनिंग्स को लेकर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी बयान दिया है. एंडरसन ने कहा, 'रवींद्र जडेजा पहले नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते थे. ऐसे में उन्हें बैटिंग करने का कम मौका मिलता था. अब वह नंबर-7 पर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं और बॉल को अच्छी तरह से छोड़ रहे. वह खुद को अब बल्लेबाज भी मानने लगे हैं.'
2014 में हुआ था एंडरसन-जडेजा विवाद
ये वही जेम्स एंडरसन हैं जिन्होंने साल 2014 में रवींद्र जडेजा के साथ तीखी बहस की थी. पूरा विवाद नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन हुआ था. उस दिन लंच से पहले ही रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच पहले मैदान पर झड़प हुई. फिर एंडरसन लंच के लिए पवेलियन लौटते वक्त जडेजा के साथ-साथ तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी उलझ पड़े. एंडरसन ने कथित तौर पर जडेजा को भारतीय ड्रेसिंग रूम में आकर दांत तोड़ने की भी धमकी दी.
डेविड बून ने भारत के खिलाफ दिया फैसला
बाद में भारतीय टीम ने जेम्स एंडरसन पर जडेजा के साथ बदतमीजी करने और धक्का मारने का आरोप जड़ा. वहीं, इंग्लिश टीम ने भी जडेजा पर खेल भावना से खिलवाड़ का आरोप लगा डाला. बाद में इस पूरे मामले पर आईसीसी ने गॉर्डन लुइस को ज्यूडिशियल कमिश्नर नियुक्त किया. चौंकाने वाले घटनाक्रम में उस मैच के रेफरी डेविड बून ने लेवल 1 के तहत जडेजा पर जुर्माना लगाते हुए उनकी 50 फीसदी मैच फीस काट ली.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.