
James Anderson: भारत के खिलाफ क्या होगी इंग्लैंड टीम की रणनीति? टेस्ट सीरीज से पहले जेम्स एंडरसन का खुलासा
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही है. अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने माना कि मेजबान देश के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैच की सीरीज में दो स्पिनरों के साथ शुरुआत करने को बाध्य होना पड़ सकता है.
'We might open with two spinners': इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपनी टीम की रणनीति का खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम भारत में पारंपरिक रूप से स्पिन की मुफीद परिस्थितियों का सामना करने के तरीके तलाश रही है. एंडरसन ने माना कि मेजबान देश के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में दो स्पिनरों के साथ शुरुआत करने को बाध्य होना पड़ सकता है.
अबु धाबी में ट्रेनिंग कर रही इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो रही है, जिसके लिए उसके खिलाड़ी अबु धाबी में ट्रेनिंग शिविर में अभ्यास में जुटे हैं. टीम ने अपनी टीम में चार विशेषज्ञों स्पिनरों जैक लीच, रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर को शामिल किया है. लीच एकमात्र स्पिनर हैं, जिन्हें भारत में लंबे प्रारूप में खेलने का अनुभव है.
स्पिन विभाग का मार्गदर्शन एंडरसन, ओली रोबिन्सन और मार्क वुड करेंगे, जिन्हें भारत में टेस्ट खेलने का अनुभव भी है. एंडरसन ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘टीम में केवल चार तेज गेंदबाज जा रहे हैं इसलिए हमें ज्यादा तेज गेंदबाजी कराने की उम्मीद नहीं होगी. यह थोड़ी अलग भूमिका है.’
41 साल के एंडरसन ने कहा, ‘आप उतने ओवर नहीं फेंकोगे जितने आप इंग्लैंड में फेंकते हो, लेकिन फिर भी वे महत्वपूर्ण हैं. इससे शायद आप जो स्पेल फेंकते हो, उतनी अहमियत बढ़ जाती है. हम यही चीज खिलाड़ियों को बताएंगे.’
'हम शायद दो स्पिनरों से शुरुआत करा सकते हैं'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.