Jack Hobbs: इस इंग्लिश क्रिकेटर के आगे सचिन-ब्रैडमैन सब फेल, बनाए 199 शतक और 61 हजार से ज्यादा रन
AajTak
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज शुरू हो चुकी है. एशेज में डॉन ब्रैडमैन के बाद जिस बल्लेबाज का सबसे ज्यादा जिक्र होता है, वह इंग्लैंड के महानतम खिलाड़ी जैक हॉब्स थे. 61 टेस्ट मैच खेलने वाले जैक हॉब्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून ( शुक्रवार) को हो गई. 2021-22 में खेली गई पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया था. अबकी बार मेजबान इंग्लैंड की कोशिश पिछली हार का बदला चुकता करने पर हो गया. एशेज सीरीज में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं बेन स्टोक्स के कंधों पर इंग्लिश टीम की जिम्मेदारी है.
एशेज सीरीज के 140 साल पुराने इतिहास में डॉन ब्रैडमैन सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए. ब्रैडमैन ने 37 मैचों में 89.78 के एवरेज से 5028 रन बनाए थे, जिसमें 19 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे. एशेज में ब्रैडमैन के बाद जिस बल्लेबाज का सबसे ज्यादा जिक्र होता है, वह इंग्लैंड के जैक हॉब्स थे. जैक हॉब्स ने कुल 41 मैच खेलकर 3636 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे. वह एशेज में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं.
क्लिक करें- रूट ने डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा... एशेज में पहले दिन तोड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर
हॉब्स का ये रिकॉर्ड टूटना असंभव!
वैसे जैक हॉब्स ने इंटरनेशल क्रिकेट से ज्यादा घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाया. दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जैक हॉब्स ने 834 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.70 की औसत से 61760 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 199 शतक और 273 अर्धशतक निकले. नाबाद 316 रन उनका सर्वोच्च फर्स्ट क्लास स्कोर रहा. क्रिकेट इतिहास में हॉब्स से ज्यादा रन, शतक और अर्धशतक आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं बना सका है. हॉब्स ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत साल 1905 में की और 29 साल बाद साल 1934 में उन्होंने इस पर विराम लगाया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने के समय उनकी उम्र 52 साल थी.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जैक हॉब्स (इंग्लैंड)- 834 मैच, 61760 रन, 199 शतक और 273 फिफ्टी हेनरी हेंड्रेन (इंग्लैंड)- 833 मैच, 57611 रन, 170 शतक और 272 फिफ्टी वाली हैमंड (इंग्लैंड)- 634 मैच, 50551 रन, 167 शतक और 185 फिफ्टी फिल मिड (इंग्लैंड)- 814 मैच, 55061 रन, 153 शतक और 258 फिफ्टी ज्यॉफ बॉयकॉट (इंग्लैंड)- 609 मैच, 48426 रन, 151 शतक और 238 फिफ्टी हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड)- 754 मैच, 50670 रन, 151 शतक और 230 फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.