
Irfan Pathan: उमरा करने सऊदी अरब पहुंचे इरफान पठान, वाइफ संग शेयर की फोटो
AajTak
37 साल के इरफान पठान ने टीम इंडिया के लिए कुल 173 मुकाबलों में भाग लिया. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इरफान ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को खिताब जिताने में अहम किरदार निभाया था.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी सुर्खियों में बने रहते हैं. फिलहाल इरफान पठान उमरा करने के लिए अपनी वाइफ सफा बेग के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर गए हैं. इरफान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट से स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इरफान पठान कमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी वह कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए थे. इरफान पठान की वाइफ सफा बेग उनसे दस साल छोटी हैं. दोनों की शादी भी साल 2016 में सऊदी अरब के मक्का में ही हुई थी. सफा बेग का परिवार मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है ,लेकिन उनके पिता मिर्जा फारुख बेग बिजनेस के सिलसिले में सऊदी अरब चले गए थे.
इरफान ने 2003 से 2008 के दौरान टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैचों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 31.57 की औसत से 1105 रन बनाने के अलावा 100 विकेट भी हासिल किए. अपने टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने सात बार पारी में पांच विकेट जबकि मैच में दो बार दस विकेट झटके. इसके अलावा इरफान पठान ने 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल में भी शिरकत किया. वनडे इंटरनेशनल में इरफान पठान ने पांच अर्धशतकों की मदद से 1544 रन बनाए और 173 विकेट लिए.
टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो, इरफान पठान के नाम पर 28 विकेट के अलावा कुल 172 रन भी दर्ज हैं. यही नहीं इरफान पठान ने जम्मू कश्मीर की टीम को भी कोचिंग दी है. उमरान मलिक, अब्दुल समद जैसे युवा खिलाड़ियों को निखारने में इरफान पठान का भी अहम रोल रहा है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.