
Irfan Pathan: इरफान पठान के साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव, पत्नी-बच्चों के साथ डेढ़ घंटे खड़ा रखा
AajTak
इरफान पठान एशिया कप 2022 के कमेंट्री पैनल में शामिल हैं. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाला है. इरफान इसी के लिए दुबई रवाना हुए हैं. वह बुधवार को परिवार के साथ दुबई रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां से उन्हें फ्लाइट लेनी थी. इसी दौरान उनके साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव किया गया.
Irfan Pathan Asia Cup 2022: भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान और उनके परिवार को एयरपोर्ट पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया. इरफान और उनके परिवार को विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ा रखा गया.
यह आरोप खुद इरफान पठान ने लगाए हैं. इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है. इरफान ने बताया कि इस दौरान उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी थे.
एशिया कप के कमेंट्री पैनल में हैं इरफान
दरअसल, इरफान पठान बुधवार (24 अगस्त) को परिवार के साथ दुबई रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां से उन्हें फ्लाइट लेनी थी. इसी दौरान उनके साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव किया गया. इरफान पठान एशिया कप 2022 के कमेंट्री पैनल में शामिल हैं. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाला है. इरफान इसी के लिए दुबई रवाना हुए हैं.
'पत्नी, 8 महीने और 5 साल के बच्चा भी साथ था'
इरफान पठान ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आज (बुधवार) मैं मुंबई से दुबई विस्तारा की फ्लाइट यूके-201 से रवाना हो रहा था. इसी दौरान चेक-इन काउंटर पर मेरे साथ बुरा बर्ताव किया गया. मेरी कन्फर्म टिकट में विस्तारा ने हेरफेर कर दिया. इस समस्या के समाधान के लिए मुझे काउंटर पर डेढ़ घंटे खड़े रहना पड़ा. मेरे साथ पत्नी, एक 8 महीने और एक 5 साल का बच्चा भी था.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.