
IPL Mega Auction: वॉर्नर से लिविंगस्टोन तक, ऑक्शन में इन विदेशी प्लेयर्स पर बरसेगा पैसा!
AajTak
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. खिलाड़ियों, फैंस के साथ ही सभी 10 टीमों की नजरें इस नीलामी पर टिकी हुई हैं.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. खिलाड़ियों, फैंस के साथ ही सभी 10 टीमों की नजरें इस नीलामी पर टिकी हुई हैं. नीलामी में विदेशी खिलाड़ी आकर्षण का खास केंद्र होंगे. आइए जानते हैं उन विदेशी प्लेयर्स के बारे में जिन्हें नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है-
डेविड वॉर्नर: 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ जुड़ने के बाद से वॉर्नर टीम के स्टैंड आउट परफॉर्मर रहे. 2021 को छोड़कर वॉर्नर ने सनराइजर्स के लिए अपने हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए. फिर भी सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. तीन बार ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले वॉर्नर आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाज होने के अलावा सनराइजर्स को अपनी कप्तानी में चैम्पियन भी बना चुके हैं. ऐसे में आगामी ऑक्शन में इस कंगारू प्लेयर की रिकॉर्डतोड़ बोली लग सकती है.
जॉनी बेयरस्टो: इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो टॉप ऑर्डर में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण कई टीमों के रडार पर होंगे. उन्होंने अब तक आईपीएल में 28 मैचों में एक शतक एवं सात अर्धशतक की मदद से 1038 रन बनाए हैं. इस लुभावनी टी20 लीग में उनका औसत 41.52 है एवं स्ट्राइक रेट 142.19 का रहा है. उन्होंने 2021 के आईपीएल में 41.33 की एवरेज से 248 रन बनाए.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.