
IPL Media Rights Auction: IPL मीडिया राइट्स से BCCI मालामाल, हुई 48390 करोड़ की कमाई, पढ़ें पूरी डिटेल
AajTak
आईपीएल मीडिया राइट्स का ऑक्शन पूरा हो गया है और बीसीसीआई ने बंपर कमाई की है. जय शाह ने मंगलवार शाम को विस्तार से इसपर जानकारी दी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स का ऑक्शन खत्म हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने मंगलवार शाम को ट्वीट कर ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2023-27 के लिए टीवी राइट्स स्टार, डिजिटल राइट्स वायकॉम (रिलायंस) के पास रहेंगे. पांच साल के लिए कुल चार पैकेज की बोली करीब 50 हज़ार करोड़ (48,390 करोड़) रुपये तक पहुंची है.
किसको क्या मिला? आईपीएल 2023-27 मीडिया राइट्स की कुल बोली- 48390 करोड़ • पैकेज ए (टीवी राइट्स भारत में) - 23575 करोड़, स्टार (57.5 करोड़ प्रति मैच) • पैकेज बी (डिजिटल राइट्स भारत में) – 20500 करोड़, वायकॉम-18 (50 करोड़ प्रति मैच) • पैकेज सी (स्पेशल 18 मैच भारत में) – 3258 करोड़, वायकॉम-18 (33.24 करोड़ रुपये प्रति मैच) • पैकेज डी (विदेश में राइट्स) – 1057 करोड़, वायकॉम-18 और टाइम्स इंटरनेट (2.6 करोड़ रुपये प्रति मैच)
Thank you, @StarSportsIndia for renewing the partnership! Welcome on-board @viacom18 and @TimesInternet. This is just the start of a promising 5-year journey. We can't wait to get going. #TATAIPL
क्लिक करें: व्यूवरशिप की जंग में डिजिटल ने दी टीवी को मात, 44075 करोड़ की बोली के मायने क्या?
जय शाह ने विस्तार से दी पूरी जानकारी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर वायकॉम को बधाई भी दी है और ऑक्शन में बोली लगाने वालों का शुक्रिया किया. जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वायकॉम-18 ने 23758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं. भारत ने डिजिटल क्रांति को देखा है और इस सेक्टर में असीम क्षमता है. डिजिटल ने क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल दिया है, यही कारण है कि खेल की बढ़ोतरी के लिए ये काफी अहम है’.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.