IPL Media Rights Auction: IPL मीडिया राइट्स से BCCI मालामाल, हुई 48390 करोड़ की कमाई, पढ़ें पूरी डिटेल
AajTak
आईपीएल मीडिया राइट्स का ऑक्शन पूरा हो गया है और बीसीसीआई ने बंपर कमाई की है. जय शाह ने मंगलवार शाम को विस्तार से इसपर जानकारी दी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मीडिया राइट्स का ऑक्शन खत्म हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने मंगलवार शाम को ट्वीट कर ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2023-27 के लिए टीवी राइट्स स्टार, डिजिटल राइट्स वायकॉम (रिलायंस) के पास रहेंगे. पांच साल के लिए कुल चार पैकेज की बोली करीब 50 हज़ार करोड़ (48,390 करोड़) रुपये तक पहुंची है.
किसको क्या मिला? आईपीएल 2023-27 मीडिया राइट्स की कुल बोली- 48390 करोड़ • पैकेज ए (टीवी राइट्स भारत में) - 23575 करोड़, स्टार (57.5 करोड़ प्रति मैच) • पैकेज बी (डिजिटल राइट्स भारत में) – 20500 करोड़, वायकॉम-18 (50 करोड़ प्रति मैच) • पैकेज सी (स्पेशल 18 मैच भारत में) – 3258 करोड़, वायकॉम-18 (33.24 करोड़ रुपये प्रति मैच) • पैकेज डी (विदेश में राइट्स) – 1057 करोड़, वायकॉम-18 और टाइम्स इंटरनेट (2.6 करोड़ रुपये प्रति मैच)
Thank you, @StarSportsIndia for renewing the partnership! Welcome on-board @viacom18 and @TimesInternet. This is just the start of a promising 5-year journey. We can't wait to get going. #TATAIPL
क्लिक करें: व्यूवरशिप की जंग में डिजिटल ने दी टीवी को मात, 44075 करोड़ की बोली के मायने क्या?
जय शाह ने विस्तार से दी पूरी जानकारी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर वायकॉम को बधाई भी दी है और ऑक्शन में बोली लगाने वालों का शुक्रिया किया. जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वायकॉम-18 ने 23758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं. भारत ने डिजिटल क्रांति को देखा है और इस सेक्टर में असीम क्षमता है. डिजिटल ने क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल दिया है, यही कारण है कि खेल की बढ़ोतरी के लिए ये काफी अहम है’.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.