IPL Auction 2024 Updates: किन खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा, किन पर है IPL टीमों की नजर? जानिए 10 टीमों की आज क्या होगी रणनीति
AajTak
आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स समेत सभी 10 टीमों की रणनीति क्या होगी? अभी किसी टीम की क्या जरूरत है, आइए आपको इस बारे में बताते हैं
IPL Auction 2024 All Teams strategy: आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों की रणनीति क्या होगी. कौन किस तरह से खिलाड़ियों पर बोली लगाएगा, इस पर सभी फैन्स की नजर रहेगी. क्योंकि आईपीएल का इतिहास गवाह रहा है कि वो ही टीमें खिताबी मुकाबला जीती हैं, जिनका कॉम्बिनेशन शानदार रहा है. इस बार ऑक्शन में हर टीम की रणनीति क्या रह सकती है? आइए आपको बताते हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स: बेन स्टोक्स इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे, इसकी वजह फिटनेस है. स्टोक्स की जगह टीम किस ऑलराउंडर पर दांव लगाएगी यह बड़ा सवाल होगा. वहीं अंबति रायडू की जगह कौन लेगा, यह बड़ा सवाल है.
दिल्ली कैपिटल्स: इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, वानिंदु हसरंगा, जोश इंग्लिस पर दांव लगा सकती है. वहीं लोकल प्लेयर प्रियांश राणाा पर भी दांव चला जा सकता है.
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पंड्या गुजरात छोड़कर फिर से मुंबई के कप्तान बन गए हैं. ऐसे में गुजरात की टीम शार्दुल, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, अजमतुल्लाह ओमरजई जैसे ऑलराउंडर्स पर दांव लगा सकती है.
कोलकाता नाइटराइडर्स: कोलकाता की टीम में तेज गेंदबाजों की कमी साफतौर पर झलकती है, ऐसे में वो भी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, हर्षल पटेल और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र पर निगाह रहेगी.
3️⃣ Valuable picks in place 😎 1️⃣ to choose Who would you select 🤔 Vote 👇 https://t.co/2QOEa1cuWW#IPL | #IPLAuction pic.twitter.com/kPH8KA3BeO
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.