
IPL 2024, RR vs DC Playing XI: ऋषभ पंत आज मचाएंगे धमाल... ये हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स-राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होनी है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 9वें मुकाबले में आज (28 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी. दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रनों से हराकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया था.
दिल्ली-राजस्थान के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबले होते आए हैं. देखा जाए तो दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड भी काफी दिलचस्प है. अब तक दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ 27 मैच खेले हैं. इस दौरान दिल्ली ने 13 और राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की.
SMS Alert 📲: First win of #IPL2024 on the agenda 🎯 Here's our match preview for #RRvDC ⚔ https://t.co/cuj1t9I1o8#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/kHqgaPERx0
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव तय नजर आ रहा है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चयन के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में ट्रिस्टन स्टब्स और शाई होप में से किसी एक को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ेगा. ईशांत शर्मा पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. ऐसे में वह इस मैच में भाग ले पाते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा.
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो रियान पराग को फ्लू हो गया है और उनका खेलना संदिग्ध है. यदि रियाग फिट नहीं हो पाते हैं तो शुभम दुबे को चांस मिल सकता है. इस मुकाबले में सबकी निगाहें ऋषभ पंत पर भी होंगी. ऋषभ इस मुकाबले में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऋषभ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने के मामले में अमित मिश्रा की बराबरी पर हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.