
IPL 2024, PBKS vs RR Playing XI: शिखन धवन-संजू सैमसन करेंगे अपनी टीमों में बड़े बदलाव, ये हो सकती है राजस्थान-पंजाब की प्लेइंग 11
AajTak
आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होना है. आईपीएल में अबतक पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 26 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान ने 15 और पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-27 में शनिवार (13 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर (चंडीगढ़) के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. राजस्थान की टीम ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स को पांच में से दो मुकाबलों में जीत मिली है. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
बर्गर-लिविंगस्टोन की हो सकती है वापसी
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 में लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हो सकती है, जो इंजरी के चलते पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. लिविंगस्टोन ने मैच से एक दिन पूर्व प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को शामिल किया जा सकता है. बर्गर इंजरी के चलते गुजरात के खिलाफ नहीं खेल सके थे.
Explosive opener ✅ Superb Wicketkeeper ✅ Named 𝐉𝐁 ✅ We can't spot any differences, just love! ❤ 🤝 🩷#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 pic.twitter.com/CnVnQcurT9
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान ने 15 और पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की. जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से जीत हासिल की थी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.