
IPL 2024, PBKS vs RR Live Score: आज धवन-संजू मचाएंगे धमाल... थोड़ी देर में राजस्थान-पंजाब का मैच
AajTak
IPL Live Score, PBKS vs RR: आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
IPL Live Score, PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-27 में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर (चंडीगढ़) के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं शिखर धवन के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर है. राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2024 में अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स को पांच में से दो मुकाबलों में जीत मिली है.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें हैं. पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 में लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हो सकती है, जो इंजरी के चलते पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को शामिल किया जा सकता है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर बर्गर इंजरी के चलते गुजरात के खिलाफ नहीं खेल सके थे.
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 15 और पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की. जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से बाजी मारी थी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.