
IPL 2024, PBKS vs RR Live Score: आज धवन-संजू मचाएंगे धमाल... थोड़ी देर में राजस्थान-पंजाब का मैच
AajTak
IPL Live Score, PBKS vs RR: आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
IPL Live Score, PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-27 में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर (चंडीगढ़) के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं शिखर धवन के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर है. राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2024 में अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स को पांच में से दो मुकाबलों में जीत मिली है.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें हैं. पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11 में लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हो सकती है, जो इंजरी के चलते पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को शामिल किया जा सकता है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर बर्गर इंजरी के चलते गुजरात के खिलाफ नहीं खेल सके थे.
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 15 और पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की. जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से बाजी मारी थी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.