
IPL 2024, MS Dhoni: एमएस धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर छिड़ी बहस... आपस में भिड़े दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज!
AajTak
महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 37 रनों की पारी खेली. हालांकि धोनी अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए. धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की मांग उठने लगी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 13वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 20 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में भले ही हार का सामना करना हो, लेकिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बैटिंग से फैन्स का दिल जीत लिया. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने नाबाद 37 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और चार चौके लगाए. शुरुआती दो मैचों में धोनी की बैटिंग नहीं आई थी.
धोनी को लेकर स्मिथ और क्लार्क की राय अलग-अलग
अब महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की मांग उठने लगी है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ की राय इसे लेकर बंटी हुई है. स्टीव स्मिथ का मानना है कि धोनी के ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आने से चेन्नई की टीम को फायदा होगा. वहीं माइकल क्लार्क का मानना है कि धोनी पहले की तरह ही फिनिशर की भूमिका निभाते रहेंगे.
Vintage Dhoni 👌#TATAIPL fans were treated to some strong hitting by MS Dhoni Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#DCvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/eF4JsOwmsa
स्टीव स्मिथ ने कहा, 'उन्हें ऊपरी क्रम में आना चाहिए. वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं. यह देखना वास्तव में अविश्वसनीय था, जबकि दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा ऐसा करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उनके प्रशंसक भी चाहते हैं कि वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आएं.'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा करेंगे. मेरा मानना है कि वह मौजूदा क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे. मैं जानता हूं कि महेंद्र सिंह धोनी का प्रत्येक प्रशंसक उन्हें जितना संभव हो उतने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता है. उनके पूरे करियर के दौरान हम सभी कहते रहे हैं कि उन्हें पारी का आगाज करना चाहिए.'

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.