
IPL 2024, KKR vs RCB Playing 11: कोलकाता से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी कोहली की RCB, ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
आईपीेएल 2024 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स की टक्कर होगी.
IPL 2024, RCB vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-36 में रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों की टक्कर होगी. मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी के बीच दूसरी बार भिड़ंत हो रही है. इससे पिछली बार 29 मार्च को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. अब आरसीबी उस हार का बदला लेना चाहेगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. आरसीबी की टीम में एक बदलाव की संभावना दिख रही है. सनराइजर्स के खिलाफ मैच से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है. दूसरी ओर केकेआर की टीम में भी एक बदलाव हो सकता है. नीतीश राणा को रमनदीप सिंह के स्थान पर प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. राणा फिंगर इंजरी के चलते पिछले पांच मैचों से बाहर रहे.
Many moods from the Delhi boys catch up ft. Virat Kohli and Gautam Gambhir. 😉🫰🤙#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #KKRvRCB @imVkohli @GautamGambhir pic.twitter.com/reVI85bsxE
आरसीबी के लिए यह काफी अहम मैच
इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है. मौजूदा सीजन में सात में से छह मैचों में हार झेलने के बाद आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना फिर टूटता नजर आ रहा है. लगातार पांच हार के बाद आरसीबी अंकतालिका में सबसे नीचे है और प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसे बाकी सातों मैच जीतने होंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.