
IPL 2024, KKR vs LSG Playing XI: मयंक यादव की होगी वापसी? ये हो सकती है कोलकाता-लखनऊ की प्लेइंग 11
AajTak
आईपीएल 2024 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर होनी है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव कर सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में 14 अप्रैल (रविवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लखनऊ-कोलकाता ने अब तक तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. हालांकि दोनों टीमों को ही अपने पिछले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
क्या मयंक यादव की होगी वापसी?
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स अपने कॉम्बिनेशन में कुछ बदलाव कर सकती है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा और उप-कप्तान नीतीश राणा की एकादश में वापसी हो सकती है. केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने पिछले मैच के दौरान कहा था कि हर्षित राणा पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. दूसरी ओर लखनऊ की टीम में शायद ही कोई बदलाव हो.
YOU READY? 💥😍 pic.twitter.com/Aom4bjykNl
लखनऊ को इस मैच में भी तेज गेंदबाज मयंक यादव की कमी खलेगी. राहुल ने मयंक को लेकर कहा था कि वह एक-दो मैच और मिस कर सकते हैं. यानी मयंक के इस मैच में खेलने की संभावना नहीं है. मयंक की जगह खेल रहे अरशद खान दिल्ली के खिलाफ नाकाम रहे थे. मोहसिन खान भी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.