
IPL 2024, KKR Banam RR Playing XI: आईपीएल में आज दो टॉपर टीमों में 'महामुकाबला', प्लेइंग 11 के ये खिलाड़ी बदल देंगे मैच... देखें किसका पलड़ा भारी
AajTak
IPL 2024, KKR vs RR Proabable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 31 में आज (16 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबला होगा. आखिर इस मैच में कौन से खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए तूफानी साबित हो सकते हैं, आइए आपको बताते हैं.
KKR vs RR, IPL 2024, Proabable Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग में आज (16 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ओर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मैच नंबर 31 है. यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में है. राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दोनों ही आईपीएल 2024 की फिलहाल टॉपर टीमें हैं.
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के पास अनुभव और चतुराई से भरा आक्रमण है. इनमें स्पिनर्स कॉम्बो के रूप में आर अश्विन और युजवेंद्र चहल हैं, वहीं पेस अटैक ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान के हाथ में होगा. चहल इस समय आईपीएल के पर्पल कैप होल्डर हैं, उनके नाम 6 मैचों में 11 विकेट हैं.
राजस्थान का बल्लेबाजी क्रम खतरनाक है, ओपनिंग जोड़ी के रूप में राजस्थान के पास यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर हैं. वही रियान पराग का बल्ला भी इस आईपीएल में खूब खनक रहा है.
रियान ने 6 मैचों में 284 रन बनाए हैं. इन मैचों में पराग का एवरेज 71.00 और स्ट्राइक रेट 155.19 का है. पराग कोहली के बाद रन बनाने के मामले में टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. वहीं कप्तान संजू सैमसन भी शानदार फॉर्म में हैं. सैमसन ने 6 आईपीएल मुकाबलों में 66.00 के एवरेज और 155.29 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बटोरे हैं.
जोस बटलर और अश्विन शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल्स के हालिया मैच में मामूली चोटों के कारण नहीं खेल पाए थे. फिट होने पर दोनों के वापस आने की उम्मीद है है. वहीं तनुष कोटियन, रोवमन पॉवेल या केशव महाराज में ये कोई एक, टॉस के परिणाम के आधार पर बेंच पर बैठेंगे.
केकेआर की ताकत दूसरी ओर केकेआर के पास बहुत ही डीप बल्लेबाजी लाइन-अप है. जिसका श्रेय वेस्टइंडीज के चिरपरिचित ऑलराउंडरों की जोड़ी को जाता है, यानी सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को. सुनील नरेन अगर ओपनिंग में चल गए तो फिर वो पूरा मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. वहीं रसेल का पावरगेम भी किसी से छिपा नहीं है.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.