
IPL 2024: IPL के लिए शुरू हो रही 'महाजंग', नोट कर लें सभी 10 टीमों के ताजातरीन स्क्वॉड
AajTak
आईपीएल 2024 की शुरुआत कल (22 मार्च) से हो रही है. आईपीएल 2024 की शुरुआत से टीमों में बड़े फेरबदल हुए हैं. कुछ खिलाड़ी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. वहीं, कुछ ने पारिवारिक कारणों या वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस सीजन से हटने का फैसला किया.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत कल (22 मार्च) से हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा. लोकसभा चुनाव के कारण शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी हुआ है. 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह का एप्रोच अपनाया गया था. तब भी आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था.
आईपीएल 2024 में शुरुआती 17 दिनों के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम सबसे ज्यादा 5-5 मैच खेलेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) को चार-चार मैच खेलने को मिलेंगे. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ तीन मैचों में भाग लेगी.
𝐈𝐭'𝐬 𝐒𝐡𝐨𝐰𝐓𝐢𝐦𝐞! The #TATAIPL is here and WE are ready to ROCK & ROLL 🎉🥳🥁 Presenting the 9 captains with PBKS being represented by vice-captain Jitesh Sharma. pic.twitter.com/v3fyo95cWI
इस शेड्यूल की खास बात यह थी कि ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती घरेलू मुकाबले वाइजैग (विशाखापत्तनम) में ही खेलेगी. वहीं, बाकी टीमों के घरेलू मैच उनके होम ग्राउंड्स पर होने वाले हैं. आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले टीमों में फेरबदल हुआ है. कुछ खिलाड़ी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. वहीं कुछ ने पारिवारिक कारणों या वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस सीजन से हटने का फैसला किया. कुछ टीमों ने अपने कप्तान भी बदल दिए. टीमों की ओर से इंजर्ड/बाहर हुए खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा की जा चुकी है.
आइए देखते हैं सभी 10 टीमों के अपडेटेड स्क्वॉड...
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली, डेवोन कॉन्वे, मथीशा पथिराना.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.