
IPL 2024, GT vs RCB Playing 11: कोहली की टीम अपनाएगी पिछले मैच वाला 'फॉर्मूला', ये हो सकती है गुजरात-बेंगलुरु की प्लेइंग 11
AajTak
आईपीएल 2024 के 45वें मुकाबले गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होनी है. गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने दो और आरसीबी ने एक मैच में जीत हासिल की.
IPL 2024, GT vs RCB Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 45वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटन्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में शुभमन गिल और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. शुभमन गुजरात की कमान संभाल रहे हैं, जबकि कोहली RCB के पूर्व कप्तान हैं.
देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने दो और आरसीबी ने एक मैच में जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच जब पिछली बार मैच खेला गया था, तो गुजरात ने छह विकेट से जीत हासिल की थी.
We know the best birthday gift for Andy would be a comfortable win today! 🤜🤛#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/nBqhs041cF
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर फैन्स की निगाहें होंगी. आरसीबी ने सनराइडजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर स्वप्निल सिंह को चांस दिया था, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था. स्वप्निल ने हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम को चलता किया था. अब आरसीबी पिछले मैच वाला ही फॉर्मूला अपना सकती है. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स एक बदलाव कर सकती है. अजमतुल्लाह उमरजई कुछ खास नहीं कर सके हैं और उनकी जगह केन विलियमसन को चांस मिल सकता है.
आखिरी पायदान पर है आरसीबी
गुजरात की टीम नौ मैच में आठ अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है. वहीं आरसबी महज दो जीत के साथ आखिरी पायदान पर है. गुजरात टाइटन्स को अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार की दरकार है. इस पूरे आईपीएल में उसकी तेज गेंदबाजी इकाई काफी कमजोर रही है.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.