IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी, 26 मई को फाइनल, जानिए कब-कहां भिड़ेंगी टीमें
AajTak
BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 फुल शेड्यूल जारी कर दिया. इस बार पूरा सीजन भारत में ही खेला जाएगा. फुल शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के कारण आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी नहीं किया गया था. अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में आईपीएल का भी फुल शेड्यूल जारी हो गया है.
IPL 2024 Full Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 फुल शेड्यूल जारी कर दिया. इससे पहले सिर्फ 21 मुकाबलों का शेड्यूल (22 मार्च से 7 अप्रैल तक) आया था. 22 मार्च को पहला मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराया था.
फुल शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के कारण आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी नहीं किया गया था. अब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में आईपीएल का भी फुल शेड्यूल जारी हो गया है.
लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 मई को होगा
आईपीएल 2024 फुल शेड्यूल में लीग मैचों के साथ ही प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का ऐलान हो गया. आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैच 21 मई से शुरू होंगे और 26 मई को आईपीएल फाइनल खेला जाएगा. लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 मई को होगा. इसके बाद 20 मई को ब्रेक रहेगा.
फिर आईपीएल 2024 प्लेऑफ मैच 21 मई से शुरू होंगे. 21 मई को पहला क्वालिफायर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 22 मई को यहीं पर एलिमिनेटर मैच होगा. 24 मई को दूसरा आईपीएल क्वालिफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 26 मई को चेपॉक में ही फाइनल होगा.
आईपीएल 2024 का शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) :-