
IPL 2024 Auction Uncapped Indians: 20 लाख वाले इन 5 अनकैप्ड भारतीयों पर IPL टीमों की नजर... नीलामी में बरसेंगे पैसे
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन आज (19 दिसंबर) दुबई में होने वाली है. यह नीलामी दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इसी लिस्ट में कई ऐसे भारतीय अनकैप्ड प्लेयर भी हैं, जो एक बड़े मौके का इंतजार कर रहे हैं.
IPL 2024 Auction Uncapped Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन आज (19 दिसंबर) दुबई में होने वाली है. इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. इस लिस्ट में 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं. साथ ही इस लिस्ट में 111 कैप्ड और 215 अनकैप्ड प्लेयर हैं.
लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. मगर इसी लिस्ट में कई ऐसे भारतीय अनकैप्ड प्लेयर भी हैं, जो एक बड़े मौके का इंतजार कर रहे हैं. अनकैप्ड प्लेयर उन्हें कहते हैं, जो अपनी नेशनल टीम के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला हो. आइए जानते हैं टॉप-5 अनकैप्ड भारतीयों के बारे में जिनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए है और उन पर हो सकती है पैसों की बारिश...
कुशाग्र पर दाव लगा सकती हैं दिल्ली-कोलकाता
IPL मिनी ऑक्शन में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र पर भी सभी टीमों की नजरें रहने वाली हैं. कुशाग्र ने हाल ही के विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में 37 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर महाराष्ट्र के खिलाफ हारा हुआ मुकाबला अपनी टीम को जिताया था.
मैच में एक समय झारखंड की टीम को 12.1 ओवरों में 104 रनों की ज़रूरत थी, तब नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए कुशाग्र ने यह मैच विनिंग पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े थे. वैसे इस आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत भी है. ऐसे में वो कुशाग्र पर दाव लगा सकते हैं.
बेस्ट फिनिशर हो सकते हैं शुभम दुबे

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.