
IPL 2024 Auction Schedule: लोकसभा चुनाव से टकराएगा IPL शेड्यूल? जानिए कब शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. इसी बीच आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव और आईपीएल 2024 सीजन के बीच टकराव देखने को मिल सकता है...
IPL 2024 Auction Schedule: क्रिकेट फैन्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह नीलामी मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में होने वाली है. यह नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगी.
मगर इसी बीच आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. यह तो सभी क्रिकेट फैन्स जानते हैं कि 2024 में ही लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इसी दौरान आईपीएल 2024 सीजन भी खेला जा सकता है.
22 मार्च से मई के आखिर तक हो सकता है IPL
ऐसे में आईपीएल और लोकसभा चुनाव की तारीखें टकरा सकती हैं. मगर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेगी. इससे उसे और ब्रॉडकास्टर्स को काफी भारी नुकसान हो सकता है. साथ ही सिक्योरिटी का भी मामला गहराएगा. लोकसभा चुनाव के कारण पुलिस भी मैचों के दौरान सुरक्षा देने में असमर्थता जता सकती है.
मगर इसी बीच एक खबर यह भी आई है कि अगले साल आईपीएल 22 मार्च को शुरू हो सकता है. साथ ही यह मई के आखिरी हफ्ते तक खत्म हो सकता है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल शेड्यूल को लेकर लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद विचार कर सकती है. यानी की पहले लोकसभा चुनाव की तारीखें और उसके बाद आईपीएल 2024 का शेड्यूल आ सकता है.
क्या अगला आईपीएल भारत के बाहर होगा?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.