IPL 2024 Auction and Schedule: वर्ल्ड कप खत्म... अब IPL की तैयारी, जान लीजिए ऑक्शन और ओपनिंग मुकाबले की तारीखें!
AajTak
हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हुआ है. रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता है. मगर क्रिकेट फैन्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर उत्साह शुरू हो गया है. आइए जानते हैं कब हो सकती है आईपीएल नीलामी और ओपनिंग मुकाबला...
IPL 2024 Auction and Schedule: भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अंत भारतीय फैन्स के लिए दुखद रहा है. रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.
यह सीरीज भारत में ही 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जानी है. मगर क्रिकेट फैन्स के लिए इससे भी बड़ी खबर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर आ रही है. दरअसल, सूत्रों के ने बताया कि आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को हो सकती है. साथ ही टूर्नामेंट का आगाज अप्रैल 2024 के पहले हफ्ते में हो सकता है.
पहली बार विदेश में हो सकती है आईपीएल नीलामी
आईपीएल 2024 सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. यह आईपीएल इतिहास की पहली नीलामी होगी, जो विदेश में हो रही है. IPL गवर्निंग काउंसिल ने ऑक्शन के संबंध में सभी हितधारकों को आंतरिक पत्र भेजा है, जिसमें रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट 15 से 26 दिसंबर तक जमा करने को कहा है.
सूत्रों ने बताया कि आईपीएल नीलामी के लिए अभी वेन्यू को लेकर काफी विचार विमर्श किया जा रहा है. चाहे वो भारत में हो या विदेश में, वेन्यू को अंतिम रूप देने के लिए कई बातों को ध्यान रखना होगा. हम जल्दी ही नीलामी के लिए वेन्यू का ऐलान करेंगे.
दूसरी ओर आईपीएल 2024 सीजन का आगाज अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकता है. इसको लेकर सरकार के साथ काफी विचार विमर्श किया जा रहा है. क्योंकि उस दौरान चुनाव भी होने हैं.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.