
IPL 2024 and Lok Sabha Elections: आईपीएल 2024 को लेकर बड़ी खबर... विदेश में हो सकता है टूर्नामेंट, जानिए वजह
AajTak
IPL 2024 सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल के अगले यानी 2024 सीजन को जल्दी कराने की तैयारी करा रहा है. साथ ही इसकी भी संभावना है कि अगला आईपीएल विदेश में भी कराया जा सकता है.
IPL 2024 and Lok Sabha Elections: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल के अगले यानी 2024 सीजन को जल्दी कराने की तैयारी करा रहा है. साथ ही इसकी भी संभावना है कि अगला आईपीएल विदेश में भी कराया जा सकता है.
इसका बड़ा कारण अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव के कारण IPL 2024 की विंडो विंडो तलाश कर टूर्नामेंट को जल्दी कराया जा सकता है. हमें पता है कि चुनाव होने हैं और ये सभी चीजें हमारे प्लान में शामिल हैं.
जल्दी शुरू हो सकता है IPL 2024
सूत्रों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आईपीएल को अगले साल मार्च में जल्दी कराया जा सकता है. साथ ही इसका समापन मई महीने के बीच में किया जा सकता है. हालांकि अभी हमारा पूरा ध्यान इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर है. आईपीएल के लिए काफी समय बचा है. देखते हैं कि आगे किस तरह से चीजें होती हैं.
विदेश में भी करा सकते हैं टूर्नामेंट
विदेश में आईपीएल कराने को लेकर बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि इससे पहले भी हम चुनाव और टूर्नामेंट दोनों को अच्छे से मैनेज कर चुके हैं. यदि जरूरत पड़ी तो IPL 2024 को विदेश में भी कराया जा सकता है. हालांकि हमारी पहली प्राथमिकता टूर्नामेंट को भारत में ही कराने की रहेगी. मौजूदा परिस्थिति के हिसाब से फैसला किया जाएगा. हालांकि अभी काफी समय है, तो अभी से बात नहीं करनी चाहिए.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.