IPL 2024: सजने जा रहा आईपीएल का मेला... अबकी बार इन 3 कप्तानों की होगी अग्नि-परीक्षा
AajTak
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल पर निगाहें होंगी. ये तीनों खिलाड़ी बतौर कप्तान इस सीजन में उतरने जा रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 टीमें कमर कस चुकी हैं, ऐसे में क्रिकेट फैन्स को मुकाबलों के शुरू होने का इंतजार है. आईपीएल 2024 में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को रात आठ बजे से होगा.
देखा जाए तो आईपीएल के आगामी सीजन में खासतौर पर तीन कप्तानों की कड़ी परीक्षा होगी. ये कप्तान हैं- ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी करेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर के कंधों पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का जिम्मा होगा. जबकि शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी करने जा रहे हैं.
𝗧𝗵𝗲 𝗚𝗿𝗲𝗮𝘁𝗲𝘀𝘁 𝗖𝗼𝗺𝗲𝗯𝗮𝗰𝗸 𝗦𝘁𝗼𝗿𝘆 In Part 2 of the #MiracleMan, we bring you insights from @RishabhPant17's road to recovery, where determination and perseverance ultimately triumph. From intense rehabilitation sessions, training regime, and nutrition - the… pic.twitter.com/83YZExqkIa
सबसे पहले ऋषभ पंत की बात करते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सुकून की बात है कि ऋषभ इस आईपीएल सीजन में भाग ले पाएंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की हालिया मेडिकल रिपोर्ट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को फिट घोषित कर दिया गया था. ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत को फिट होने में लगभग दो साल लगेंगे और वह आईपीएल 2024 में भी भाग नहीं ले पाएंगे, लेकिन उन्होंने 14 महीने में ही पूरी रिकवरी कर ली.
ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रूड़की के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे. कुल मिलाकर ऋषभ पंत को अब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अब नए तरीके से आगाज करना होगा. ये देखना होगा कि पंत की वापसी कितनी असरदार रहती है. दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक एक भी खिताब नहीं जीता है. ऐसे में पंत के कंधों पर बड़ी चुनौती होगी.
श्रेयस की फिटनेस संदेह के दायरे में!
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.